रेखा के बंगले के पास कोरोना का कहर जारी, मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव केस, एक्ट्रेस का नहीं हुआ टेस्ट

By अमित कुमार | Updated: July 14, 2020 15:49 IST2020-07-14T15:49:36+5:302020-07-14T15:49:36+5:30

बीमएसी के अनुसार मुम्बई में सोमवार को कोविड-19 के 1,174 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 93,894 हो गए थे। वहीं 47 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 5,332 हो गई।

Rekha yet to be tested for Covid-19 4 more guards in the area found coronavirus positive | रेखा के बंगले के पास कोरोना का कहर जारी, मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव केस, एक्ट्रेस का नहीं हुआ टेस्ट

एक्ट्रेस रेखा के बंगले को किया गया सील। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरेखा को पहले भी जांच कराने के लिए कहा गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है। रेखा पिछले कुछ हफ्तों से घर में क्वारनटीन में हैं। सारा अली खान ने मंगलवार को कहा कि उनका ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।

बांद्रा में मशहूर एक्ट्रेस रेखा के बंगले में एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सील कर दिया है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि 65 वर्षीय अभिनेत्री के बंगले ‘सी स्प्रिंग्स’ में मंगलवार को एक गार्ड संक्रमित पाया गया। बीएमसी ने बंगले के बाहर एक बोर्ड लगाकर इसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बीएमसी के कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। इतना सब करने के बाद फिर रेखा के घर के पास 4 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। रेखा को बीएमसी ने सावधानी बरतने के साथ-साथ इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने की सलाह दी है। 

जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराएंगी रेखा

रेखा को पहले भी जांच कराने के लिए कहा गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया है। रेखा पिछले कुछ हफ्तों से घर में क्वारनटीन में हैं। हालांकि, सुरक्षा गार्ड से सीधे संपर्क में नहीं होने के कारण रेखा को कोरोना का खतरा बेहद कम है। इसके बावजूद उन्होंने खुद भी अपना टेस्ट कराने की बात कही थी। ऐसे में वह अब जल्द से जल्द कोरोना की जांच करा सकती हैं। 

सारा अली खान के ड्राइवर को हुआ कोरोना

बता दें कि सारा अली खान ने मंगलवार को कहा कि उनका ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। वहीं, कोविड-19 की जांच में उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। सारा अपनी मां एवं अभिनेत्री अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ रहती हैं। अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनका परिवार और घरेलू सहायक सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।

Web Title: Rekha yet to be tested for Covid-19 4 more guards in the area found coronavirus positive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे