10 साल बैंक में नौकरी कर फिल्मों में आई थीं रीमा लागू, मां की दमदार भूमिका से डर गई थीं श्रीदेवी

By अनिल शर्मा | Updated: June 21, 2021 11:41 IST2021-06-21T11:28:14+5:302021-06-21T11:41:18+5:30

मा साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक में पहली बार मां का रोल किया था। उस फिल्म में जूही चावला की मां बनी थीं। इसके बाद वह साल 1989 की फिल्म मैंने प्यार किया और 1991 की फिल्म साजन में सलमान खान की मां के रोल में दिखीं।

reema lagoo birthday working in bank till coming to film know her journey in bollywood | 10 साल बैंक में नौकरी कर फिल्मों में आई थीं रीमा लागू, मां की दमदार भूमिका से डर गई थीं श्रीदेवी

10 साल बैंक में नौकरी कर फिल्मों में आई थीं रीमा लागू, मां की दमदार भूमिका से डर गई थीं श्रीदेवी

Highlightsरीमा का जन्म 21 जून 1958 महाराष्ट्र के मुम्बई में हुआ था 1988 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक में पहली बार मां का रोल किया था31 साल की उम्र में पहली बार निभाया था मां का किरदार

रीमा लागू 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में मां के किरदारों में अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित की। बहुत कम लोग जानते होंगे रीमा फिल्मों में आने से पहले 10 साल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की थी। इस दौरान वह थिएटर भी करती रहती थीं। बतौर कलाकार रीमा बैंक की नौकरी के दौरान इंटर-बैंक कल्चरल कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रहती थीं। और अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूटतीं। और जब फिल्मों में मां के रूप में दिखीं तो श्रीदेवी तक को भय हो गया था।

फिल्मों में पहली बार जूही की बनी मां

रीमा साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक में पहली बार मां का रोल किया था। उस फिल्म में जूही चावला की मां बनी थीं। इसके बाद वह साल 1989 की फिल्म मैंने प्यार किया और 1991 की फिल्म साजन में सलमान खान की मां के रोल में दिखीं। ये दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थीं जिससे एक्ट्रेस को देशभर में फेम हासिल हो गया। इस वक्त रीमा एक स्थापित एक्ट्रेस बन चुकी थीं। हर कोई उनके अभिनय की तारीफ करता।

श्रीदेवी ने कटवा दिए थे कई सीन

साल 1993 में संजय दत्त और श्रीदेवी स्टारर फिल्म गुमराह रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रीमा श्रीदेवी की मां के रोल में थीं। जिसके मुकेश भट्ट डायरेक्टर थे। शूट के बाद फिल्म जब एडिटिंग टेबल पर पहुंची तो श्रीदेवी ने रीमा की बेहतरीन परफॉर्मेंस देख हौरान हो गईं। उनको यह डर सताने लगा कि कहीं उनका परफॉर्मेंस रीमा के आगे फीका न पड़ जाए। श्रीदेवी इसी डर की वजह से मुकेश भट्ट को फोन किया और रीमा के कई सीन कटवा दिए। डायरेक्टर महेश भट्ट और प्रोड्यूसर यश जौहर से उनका सीन कम करना नहीं चाहते थे। लेकिन मजबूरी में उन्हें ये सब करना पड़ा।

Web Title: reema lagoo birthday working in bank till coming to film know her journey in bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे