कंगना रनौत के 'ड्रग्स' वाले बयान पर रवीना टंडन का पलटवार, कहा- एक सेब खराब होने से पूरी टोकरी बर्बाद नहीं होती

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 2, 2020 21:45 IST2020-09-02T21:45:30+5:302020-09-02T21:45:30+5:30

कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि क फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं। कंगना के इस बयान पर अब बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपना रिएक्शन दिया है।

Raveena Tandon Reacts to Kangana Ranaut Claim That 99 Percent of Bollywood Consumes Drugs | कंगना रनौत के 'ड्रग्स' वाले बयान पर रवीना टंडन का पलटवार, कहा- एक सेब खराब होने से पूरी टोकरी बर्बाद नहीं होती

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरवीना टंडन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी कंगना के आरोपों पर फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी से हैरान हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं', कंगना रनौत के इस बयान पर बवाल हो रहा है। वकील महेश जेठमलानी ने इस मुद्दे पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए। इस पर रवीना टंडन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। रवीना ने ट्वीट में लिखा, ''सब जानते हैं, 99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं। 

यह बयान सबके लिए जेनरिक डिस्क्रप्शिन नहीं है। लोग समझदार हैं। उनमें अच्छे या बुरे का अंतर होता है। कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और बुरे लोग हैं।' वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी कंगना के आरोपों पर फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी से हैरान हैं। उन्होंने वकील महेश जेठमलानी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''हालांकि मैं भी इस बिरादरी से संबंध रखता हूं, मैं उतना ही हैरान हूं। और उनकी चुप्पी बलात्कारी, हत्यारे, माफिया आदि कहे जाने पर भी है।''

अनुभव को नहीं बुलाते महंगी ड्रग पार्टी में

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग पर प्रतिक्रिया दी थी। जवाब में कंगना ने तंज कसते हुए कहा, ''मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बड़ी पार्टियां और सक्सेसफुल स्टार। मुझे कोई शक नहीं है कि आप जैसे लोगों को कोई इन बड़ी पार्टियों में बुलाता होगा क्योंकि वहां तो ड्रग काफी महंगे होते हैं। मैं दावे के साथ कहती हूं कि 99% कलाकार हार्ड ड्रग के आदी हैं।''

करण को लताड़ा, बच्चों को प्रमोट कर रहे

करण जौहर ने घोषणा की है कि वह पैरेंटिंग पर एक किताब लॉन्च करने जा रहे हैं। इसकी कहानियां उनके बच्चों पर होंगी। इस पर कंगना ने ट्वीट किया, ''करण जौहर अपने बच्चों को प्रमोट कर रहे हैं। शर्म की बात है।''

Web Title: Raveena Tandon Reacts to Kangana Ranaut Claim That 99 Percent of Bollywood Consumes Drugs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे