BB13: रश्मि ने माहिरा को गुस्से में दिया धक्का, क्या बिग बॉस देंगे सजा- देखें वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 25, 2019 18:50 IST2019-12-25T18:50:24+5:302019-12-25T18:50:24+5:30

बिग बॉस के घर में इन दिनों कैप्टनसी टॉस्क चल रहा है। इन दिनों घऱ के अंदर मंगल ग्रह का टास्क चल रहा है। इस टास्क के दौरान कुछ लोग रोबोट बने हैं तो कुछ लोग साइंटिस्ट। टास्क से ही अगले कैप्टेन के दावेदारों का फैसला होना है।

rashami desai hit mahira sharma in anger | BB13: रश्मि ने माहिरा को गुस्से में दिया धक्का, क्या बिग बॉस देंगे सजा- देखें वीडियो

BB13: रश्मि ने माहिरा को गुस्से में दिया धक्का, क्या बिग बॉस देंगे सजा- देखें वीडियो

बिग बॉस 13 में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर रश्मि और सिद्धार्थ के झगड़े ने अब बड़ा रूप ले लिया है। दोनों अपने बीते हुए कल को लेकर भी झगड़े में बात करने लगे हैं। ऐसे में रश्मि लगातार घर के अंदर अपना संयम खोती नजर आ रही है। सिद्धार्थ के ऊपर हाल ही में उन्होंने चाय फेंकी थी। ऐसे में आज फिर रश्मि का एक अलग रूप देखने को मिला है।

बिग बॉस के घर में इन दिनों कैप्टनसी टॉस्क चल रहा है। इन दिनों घऱ के अंदर मंगल ग्रह का टास्क चल रहा है। इस टास्क के दौरान कुछ लोग रोबोट बने हैं तो कुछ लोग साइंटिस्ट। टास्क से ही अगले कैप्टेन के दावेदारों का फैसला होना है।

जहां रश्मि ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान किया कि वह माहिरा के गेम को बिगाड़ेंगी। लेकिन ऐसा होने पर अब माहिरा सबकी बोतल फेक रही है। ऐसे में  माहिरा जबरदस्त हंगामा मचाती हैं।

 जैसे ही वह अरहान खान के पानी को फेंकने जाती हैं तो कुछ ऐसा होता है जिसपर अरहान के सिर पर चोट लग जाती है। इस रश्मि गुस्से में आती हैं और जोर से माहिरा को धक्का देती हैं जिससे माहिरा गिर जाती हैं। जिससे घरवाले उन पर गुस्सा भी करते हैं।


यही नहीं, रश्मि देसाई चिल्लाती हैं और कहती हैं कि उसके चोट लग गई है। इस तरह विकास गुप्ता से लेकर घर के सारे सदस्य रश्मि देसाई के इस आक्रामक रवैये की आलोचना करने लगते हैं। अब देखना होगा कि रश्मि के धक्का देने पर क्या बिग बॉस उनको कोई सजा देंगे क्योंकि इससे पहले सिद्धार्थ को दो बार धक्का देने पर ही नॉमिनेट किया जा चुका है।
 

Web Title: rashami desai hit mahira sharma in anger

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे