फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम: रैपर बादशाह ने दर्ज कराया बयान, दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा से हो सकती है पूछताछ

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 8, 2020 21:47 IST2020-08-08T21:47:55+5:302020-08-08T21:47:55+5:30

फेक सोशल मीडिया स्कैम को लेकर हाल ही में मुंबई पुलिस ने रैपर बादशाह को समन भेजा था, जिसके बाद उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया है।

Rapper Badshah recorded his statement in connection with fake social media followers scam | फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम: रैपर बादशाह ने दर्ज कराया बयान, दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा से हो सकती है पूछताछ

फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम: रैपर बादशाह ने दर्ज कराया बयान, दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा से हो सकती है पूछताछ

Highlightsइस मामले की जांच के दौरान क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) की लिस्ट में दौरान बादशाह के इंस्टाग्राम अकाउंट बैडबॉयशाह का नाम भी शामिल थाक्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) इस मामले में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप अभिनेत्रियों से भी पूछताछ कर सकती है

सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोवर और ‘लाइक्स’ बनाने और बेचने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने रैप गायक बादशाह से नौ घंटे तक गहन पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अब तक इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 20 लोगों से पूछताछ की है। वहीं, बादशाह का बयान दर्ज कर लिया गया है।

बादशाह ने कहा, 'समन के बाद मैंने मुंबई पुलिस से बात की। मैंने जांच में पुलिस की सहायता की। मैंने स्पष्ट रूप से लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। मैंने ये भी स्पष्ट किया कि मैं कभी भी इस तरह की प्रथाओं का हिस्सा नहीं रहा। मैंने इसकी खुद निंदा करता हूं। क़ानून के हिसाब से ही जांच आगे बढ़ रही है और इस मामले को संभाल रहे अधिकारियों पर मुझे पूरा भरोसा है।मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे बारे सोचा। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

मालूम हो, हाल ही में एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें तमाम सेलेब्स द्वारा फेक व्यूज और फेक फॉलोअर्स को खरीदा जा रहा था। ऐसे में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट प्रोविजन का उल्लंघन करने वाला एक मामला मुंबई पुलिस के सामने आया था। इस केस में बॉलीवुड के कुछ स्टार्स की कंपनियां फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक फॉलोअर्स खरीदने का काम कर रही थीं। 

वहीं, इस मामले की जांच के दौरान क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) की लिस्ट में दौरान बादशाह के इंस्टाग्राम अकाउंट बैडबॉयशाह का नाम भी शामिल था। खबरों की मानें तो क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) इस मामले में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप अभिनेत्रियों से भी पूछताछ कर सकती है। 

Web Title: Rapper Badshah recorded his statement in connection with fake social media followers scam

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे