रणवीर शौरी को फिल्में मिलनी हो गई थीं बंद, अभिनेता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को बताया वरदान
By अनिल शर्मा | Updated: August 18, 2021 15:43 IST2021-08-18T15:29:10+5:302021-08-18T15:43:52+5:30
रणवीर शौरी ने 18 अगस्त को 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। शौरी ने कहा कि दर्शकों के लिए फिल्में बड़ी या छोटी जैसी भी हों, देखने के लिए हैं, जहां भी और जब भी देखें। इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है कि यह कौन सा प्रोडक्शन हाउस है, कौन से सितारे हैं।

रणवीर शौरी को फिल्में मिलनी हो गई थीं बंद, अभिनेता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को बताया वरदान
लॉकडाउन ने अच्छे से अच्छे अभिनेताओं के करियर को मुश्किल में डाल दिया था। रणवीर शौरी भी इससे अछूता नहीं रहे। हाल ही में अभिनेता ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें फिल्में ऑफर नहीं हो रही थीं। यह पिछले साल से ही हो रहा है। इसके साथ ही रणवीर शौरी ने ओटीटी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ओटीटी को वरदान बताया।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में रणवीर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ज्यादा काम नहीं मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की तारीफ करते हुए रणवीर शौरी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कलाकार, लेखक, तकनीशियन और दर्शकों के लिए अच्छा है। यहां आपको किसी बड़ी फिल्म, बड़ी शख्सियत, फिल्म व्यवसाय की राजनीति से बाहर होने का कोई डर नहीं है। शौरी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि यहां हर फिल्म को समान स्थान मिलता है, चाहो वो किसी भी पैमाने पर बनी हो।
रणवीर शौरी ने 18 अगस्त को 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। शौरी ने कहा कि दर्शकों के लिए फिल्में बड़ी या छोटी जैसी भी हों, देखने के लिए हैं, जहां भी और जब भी देखें। इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है कि यह कौन सा प्रोडक्शन हाउस है, कौन से सितारे हैं।
वहीं जन्मदिन को लेकर शौरी ने कहा कि वह खुश हैं कि शूटिंग पर उनके साथ उनका बेटा हारून भी है। कहा, जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ समय बिताना दुर्लभ होता जा रहा है। मेरा एक भाई अमेरिका में रहता है, मेरे पिता मेरे साथ रहते हैं, लेकिन कई बार मैं घर पर नहीं होता और काम करता हूं। इसलिए, मैं इस समय को संजोता हूं। रणवीर शौरी हाल ही में वेब शो 'सनफ्लावर' में नजर आए थे।