'ठंडी लग जाएगी बावा..फिर भौजी मारेगी' रणवीर की शर्टलेस तस्वीर पर कमेंट की भरमार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 13, 2019 08:58 IST2019-03-13T08:58:55+5:302019-03-13T08:58:55+5:30

ranveer singh shared shirtless photo on instagram social media users trolled | 'ठंडी लग जाएगी बावा..फिर भौजी मारेगी' रणवीर की शर्टलेस तस्वीर पर कमेंट की भरमार

'ठंडी लग जाएगी बावा..फिर भौजी मारेगी' रणवीर की शर्टलेस तस्वीर पर कमेंट की भरमार

रणवीर सिंह सबके चहेते बन गए हैं. उनकी फिल्में भी खूब चल रही हैं. कुछ ही महीनों के भीतर पहले 'सिम्बा' और फिर 'गली ब्वॉय' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके रणवीर अपनी नई-नवेली शादीशुदा जिंदगी भी एन्ज्वॉय कर रहे हैं. पिछले कई महीनों से लगातार मीडिया की आंख का तारा बन चुके रणवीर ने हाल ही में अपनी एक शर्टलेस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''नंगा पूंगा.'' फिर क्या था इस फोटो और कैप्शन को देख कर रणवीर के फैन्स ने एक के बाद एक कई मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ठंडी लग जाएगी बावा...फिर भौजी मारेगी.'' इस फोटो पर फनी कमेंट्स भी काफी मिले. लोगों ने रणवीर की फिल्म 'गली ब्वॉय' के हिट सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' की फेमस लाइन 'तू नंगा ही तो आया है...' को कोट करते हुए कमेंट्स किए.

एक यूजर ने लिखा, ''अगर गलती से भी दीपिका को पता चल गया कि तुमने ऐसी नंगी पूंगी फोटो रखी है तो तलाक होने में देर नहीं लगेगी.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''ऐसे मुंह क्यों बनाया है, दीपिका ने धोखा दे दिया क्या.'' एक अन्य फैन ने लिखा, ''नंगेपन में जो मजा है वह कपड़े पहनने में कहां.'

वैसे रणवीर की इस फोटो को पसंद करने वाले भी कम नहीं हैं. 22 घंटे से भी कम समय में 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. रणवीर की इस फोटो पर फैंस के भी अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

Web Title: ranveer singh shared shirtless photo on instagram social media users trolled

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे