अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83', लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

By अमित कुमार | Updated: March 20, 2020 13:13 IST2020-03-20T13:13:19+5:302020-03-20T13:13:19+5:30

कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह कुछ दिनों बाद ही सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म ‘83’ की टीम के बयान के अनुसार इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है।

Ranveer Singh Releases Official Statement 83 Postponed Due To Coronavirus Outbreak | अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83', लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsरणवीर सिंह ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए कुद इस बात की जानकारी फैंस से शेयर की।फिल्म को अप्रैल के दूसरे हफ्ते रिलीज होना था, लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म  '83' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म को अप्रैल के दूसरे हफ्ते रिलीज होना था, लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी कुछ दिनों बाद की जाएगी। रणवीर सिंह ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए कुद इस बात की जानकारी फैंस से शेयर की।

रणवीर सिंह ने कहा, '83 हमारे बारे में नहीं बल्कि पूरे देश के बारे में है। यह पूरे देश की फिल्म है, लेकिन हमारे लिए राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे पहले आता है। सुऱक्षित रहें, और अपना ध्यान रखें। हम जल्द ही वापस आएंगे।' बता दें कि फिल्म  '83' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक है। जिसका इंतजार फैंस लंबे अर्से से कर रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह कुछ दिनों बाद ही सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म ‘83’ की टीम के बयान के अनुसार, ‘‘कोविड-19 के प्रकोप और बढ़ते स्वास्थ्य संबंधी खतरों के मद्देनजर '83' की रिलीज को रोक दिया गया है। हम स्थिति सामान्य होने के बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे।” फिल्म में दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, ताहिस भसीन, जीवा, साकिब सलीम और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं। 


 

Web Title: Ranveer Singh Releases Official Statement 83 Postponed Due To Coronavirus Outbreak

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे