ठळक मुद्देसैफ अली खान टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे।रणवीर सिंह पूरे जोश के साथ स्टेडियम में नजर आए।
रविवार (16 जून) को मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप मैच पर हर किसी की निगाह रही । इस मैच में भारत को जीत हासिल हुई। भारत-पाक के इस मैच को देखने के लिए बॉलीवड के कई सेलेब्स पहुंचे थे। सैफ अली खान टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे। वहीं रणवीर सिंह पूरे जोश के साथ स्टेडियम में नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडिया में रणवीर सिंह टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद विराट कोहली को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इस खास वीडियो को रणबीर सिंह के फैन क्लब पर शेयर किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि रणवीर मैच खत्म होने के बाद मैदान में पहुंचते हैं और विराट कोहली को गले लगाकर जीत की बधाई देते नजर आते हैं। इस दौरान जीत की खुशी दोनों के ही चेहरे पर साफ देखने मिलती है। रणवीर की सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स के साथ की फोटो सामने आई हैं। रणवीर सिंह और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का शम्मी कपूर के गाने पर डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रणवीर ने इस मैच में कमेंट्री भी की थी।