रणवीर के हाथ लगा नया जैकपॉट, अब नई फिल्म में आएंगे नजर
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 8, 2019 08:35 IST2019-03-08T08:35:26+5:302019-03-08T08:35:26+5:30

रणवीर के हाथ लगा नया जैकपॉट, अब नई फिल्म में आएंगे नजर
मोस्ट एनर्जेटिक हीरो रणवीर सिंह आजकल हर तरफ छाए हुए हैं. उनके पास फिल्मों की कतार लगी हुई है. दिसंबर में 'सिम्बा' के बाद फरवरी में 'गली ब्वॉय' जैसी हिट फिल्में देने वाले रणवीर की काफी डिमांड में चल रहे हैं. अब उनके हाथ एक जैकपॉट लगने की खबरें आ रही हैं.
यह जैकपॉट है राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म. संतोषी बॉलीवुड के एक जाने-माने डायरेक्टर हैं और वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए रणवीर को एप्रोच किया था, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है
खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी. प्रोजेक्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ समय पहले सुनने में आया था कि राजकुमार संतोषी अपनी हिट फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं, जिसमें दो हीरो होंगे.
हो सकता है कि रणवीर सिंह इसी फिल्म में एक हीरो का किरदार निभा रहे हों. सुनने में यह भी आ रहा है कि संतोषी इस फिल्म के जरिए एक टीवी एक्ट्रेस को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म को इरोज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत प्रोड्यूस किया जाएगा.