खुलासा! सिंधी रीति रिवाज से होगी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 7, 2018 15:58 IST2018-09-07T15:58:35+5:302018-09-07T15:58:35+5:30

रणवीर दीपिका दोनों सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे। पहले कहा गया था कि दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे लेकिन अब कहा जा रहा है कि इन दोनों की शादी सिंधी रीति से की जाएगी।

ranveer singh and deepika padukone to have traditional sindhi wedding | खुलासा! सिंधी रीति रिवाज से होगी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी

फाइल फोटो

बॉलीवुड के गलियारो में इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के चर्चे जोरों पर हैं। ऐसे में हर रोज दोनों की शादी को लेकर नए नए खुलासा होते रहते हैं। कहा जा रहा है कि दोनों गुपचुप तरीके से शादी की तैयारियां कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों इटली में फेरे लेंगे। ऐसे में अब दोनों की शादी को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

खबरों की मानें तो रणवीर दीपिका दोनों सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे। पहले कहा गया था कि दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे लेकिन अब कहा जा रहा है कि इन दोनों की शादी सिंधी रीति से की जाएगी।

हाल ही में दीपिका ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी थी जो कि उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। एक इंटरव्यू में जब दीपिका से उनकी शादी के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- आपको जल्द ही मालूम चल जाएगा। 

खबरों की मानें तो दीपिका और रणवीर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं। दोनों इस साल 20 नवम्बर को शादी कर सकते हैं। दोनों की इस शादी में उनके बेहद करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे । माना जा रहा है कि इस शादी में करीब 30 लोग ही शामिल होंगे। दोनों ने मिलकर इसका फैसला लिया है।

शादी के बाद भारत में दो रिसेप्शन दिए जाएंगे। एक मुंबई में होगा, दूसरा दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में किया जाएगा।वहीं दीपिका और रणवीर की शादी की खबर को पक्का कबीर बेदी ने अपने ट्वीट में कर दिया था। उन्होंने  कहा- 'बहुत ही सुंदर कपल और इटली में बहुत ही सुंदर लोकेशन। बहुत ही शानदार इवेंट होगा। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बहुत-बहुत बधाई। उन्हें ज़िंदगीभर की खुशियां मिलें।' 

रणवीर सिंह इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार संग्राम सिंह का है। फिल्म को डायरेक्ट रोहित शेट्टी ने किया है। 

Web Title: ranveer singh and deepika padukone to have traditional sindhi wedding

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे