Box Office Collection:'गली बॉय' का कमाई का कहर जारी,100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 18, 2019 17:08 IST2019-02-18T17:07:54+5:302019-02-18T17:08:15+5:30
गली बॉय कमाई के मामले में नए नए मुकाम बना रही है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म की कमाई का आकंड़ा बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Box Office Collection:'गली बॉय' का कमाई का कहर जारी,100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
14 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' ने तीन दिन में ही 50 करोड़ की कमाई करके फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। गली बॉय कमाई के मामले में नए नए मुकाम बना रही है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म की कमाई का आकंड़ा बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के आकंड़े शेयर किए हैं। तरण आदर्श ने लिखा है कि रविवार तक की फिल्म 72.45 करोड़ रुपये है और आज ये फिल्म 75 करोड़ का आकंड़ा पार करने में कामयाब रहेगी।
Captivating... Waiting for this one... Nawazuddin Siddiqui and Sanya Malhotra... Trailer of #TheLunchbox director Ritesh Batra's new film #Photograph... 15 March 2019 release... #PhotographTrailer: https://t.co/3C3tP9CySB
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2019
'गली बॉय' जोया अख्तर के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म होगी। इससे पहले जोया की फिल्म 'दिल धड़कने दो' ने 76.88 करोड़ व फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने ऑल ओवर 90.27 करोड़ की कमाई की थी।
गली बॉय की कहानी
गली बॉय की कहानी मुराद (रणवीर सिंह) की मुराद पूरी होने की कहानी है। मुंबई के धारावी में रहने वाला मुराद शेख (रणवीर सिंह) के सपने बहुत बड़े है। लेकिन गरीबी और घर के हालत हालात मुराद को तोड़कर रख देते हैं। उसके अंदर एक अलग तरह की जवाला है और उसे रैप में उम्मीद की किरण दिखती है। एक दिन कॉलेज में मुराद की मुलाकात रैपर एमसी शेर से होती है और उसे रैप में उम्मीद की किरण दिखती है। कैसे धारावी के स्लम में रहने वाला मुराद रैपर 'गली बॉय' के नाम से मशहूर होता है और रैपर बनने के लिए किन हालातों का सामना करना पड़ता है, यही है फिल्म की कहानी। साथ ही सफीना अली (आलिया भट्ट) के साथ मुराद की बहुत ही प्यारी और क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है।