Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का आ गया टाइम, दूसरे दिन फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

By मेघना वर्मा | Updated: February 16, 2019 10:24 IST2019-02-16T10:24:23+5:302019-02-16T10:24:23+5:30

रणवीर सिंह को बॉलीवुड के कुछ उन चुनिंदा कलाकारों में गिना जाएगा जिन्होंने बॉक्स ऑफिस को पहले ही दिन बड़ी ओपनिंग फिल्म दी है। गली बॉय ने पद्मावत को भी ओपनिंग के मामले में पछाड़ दिया है।

Ranveer Singh Alia Bhatt starrer Gully Boy Box Office Collection Day 2 | Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का आ गया टाइम, दूसरे दिन फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का आ गया टाइम, दूसरे दिन फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

Highlights14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी फिल्म गली बॉय। फिल्म में रणवीर एक रैपर का रोल निभा रहे हैं जिनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं आलिया।

रणवीर सिंह का रैप और आलिया भट्ट का दीवानापन दोनों का ही जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। तभी तो फिल्म के दूसरे दिन भी थिएटर में भीड़ लगातार आ रही है। पहले दिन ही नहीं दूसरे दिन भी जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन गली बॉय ने 13 से 14 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। 

गिना जाएगा सबसे बड़ी ओपन फिल्म देने वालों में नाम

रणवीर सिंह को बॉलीवुड के कुछ उन चुनिंदा कलाकारों में गिना जाएगा जिन्होंने बॉक्स ऑफिस को पहले ही दिन बड़ी ओपनिंग फिल्म दी है। गली बॉय ने पद्मावत को भी ओपनिंग के मामले में पछाड़ दिया है। पद्मावत ने जहां ओपनिंग में 19 करोड़ कमाए थें वहीं गली बॉय ने 19.40 करोड़ रूपये कमाए हैं। वहीं रणवीर और सारा स्टार्र फिल्म सिंबा ने पहले दिन 20.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी।


क्या है फिल्म की कहानी

गली बॉय की कहानी है ली बॉय की कहानी मुराद (रणवीर सिंह) की मुराद पूरी होने की कहानी है। मुंबई के धारावी में रहने वाला मुराद शेख (रणवीर सिंह) के सपने बहुत बड़े है। लेकिन गरीबी और घर के हालत हालात मुराद को तोड़कर रख देते हैं। उसके अंदर एक अलग तरह की जवाला है और उसे रैप में उम्मीद की किरण दिखती है। 

एक दिन कॉलेज में मुराद की मुलाकात रैपर एमसी शेर से होती है और उसे रैप में उम्मीद की किरण दिखती है। कैसे धारावी के स्लम में रहने वाला मुराद रैपर  'गली बॉय' के नाम से मशहूर होता है और  रैपर बनने के लिए किन हालातों का सामना करना पड़ता है, यही है फिल्म की कहानी। साथ ही सफीना अली (आलिया भट्ट) के साथ मुराद की बहुत ही प्यारी और क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है।

फिल्म की कमाई देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लोग कितना पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म में आलिया के हटेले पन की भी लोगों ने काफी तारीफ की है। 

Web Title: Ranveer Singh Alia Bhatt starrer Gully Boy Box Office Collection Day 2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे