कोरोना से लड़ाई के दौरान साउथ के स्टार्स ने घर पर बनाया ये गाना, PM मोदी ने ट्वीट करके की तारीफ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 4, 2020 10:16 IST2020-04-04T10:16:05+5:302020-04-04T10:16:05+5:30

खास वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। मोदी ने इस वीडियो की तारीफ की हैकोरोना से लड़ने के दौरान हर कोई दुनिया भर के लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा है।

ranjeevi requests people to stay at home with a musical video campaign | कोरोना से लड़ाई के दौरान साउथ के स्टार्स ने घर पर बनाया ये गाना, PM मोदी ने ट्वीट करके की तारीफ

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना से लड़ने के दौरान हर कोई दुनिया भर के लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा है।भारत में भी यी प्रयास किया जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में कम से कम लोग आ पाएं

कोरोना से लड़ने के दौरान हर कोई दुनिया भर के लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा है। भारत में भी यी प्रयास किया जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में कम से कम लोग आ पाएं। ऐसी ही एक पहल दक्षिण के मेगास्टार्स ने की है। 

यह एक अनोखा प्रयास है जिसे घर पर रिकॉर्ड किया गया है और जिसमें आप मेगास्टार चिरंजीवी , नागार्जुन अक्किनेनी के साथ साई धर्म तेज और वरुण तेज के साथ गाते हुए और लोगों में जागरूकता पैदा करते हुए देख सकते हैं।

इस गीत को संगीत निर्देशक कोटि ने संगीतबद्ध किया है। चिरंजीवी ने इस चैरिटी को पूल फंड्स में शुरू किया है ताकि फिल्म कर्मचारियों और उद्योग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को राहत मिल सके जो वर्तमान लॉकडाउन स्थिति में सबसे अधिक प्रभावित हैं।

इस खास वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। मोदी ने इस वीडियो की तारीफ की है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि चिरंजीवी नगर, नागार्जुननगर, वरुण तेज की, साई धर्म तेज की के लिए धन्यवाद, आप सभी को दिए गए उत्कृष्ट संदेश के लिए। हमें अपने घरों में रहना है।आइए हम सामाजिक दूरी का अभ्यास करें।चलो कोरोना वायरस पर जीत हासिल करते हैं।


ये वीडियो काफी दिलचस्प है, इसमें हर कोई इसमें भाग ले सकता है। अगर आप घर पर ही अपना वीडियो शूट कर सकते हैं और भेज सकते हैं। निर्माता इसे मूल वीडियो में जोड़ देंगे और यह निश्चित रूप से #IndiaFightsCorona संदेश को फैलाने में मदद करेगा।  

Web Title: ranjeevi requests people to stay at home with a musical video campaign

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे