विवादों में फंसी रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2', फिल्म निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन को भेजा नोटिस
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 27, 2019 20:55 IST2019-11-27T20:55:03+5:302019-11-27T20:55:03+5:30
हाईकोर्ट के वकील अश्वीन गर्ग और प्रकाश झा ने बताया कि नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि फिल्म कोटा की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है तथा फिल्म में कोटा की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है।

विवादों में फंसी रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2', फिल्म निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन को भेजा नोटिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' को लेकर अब विवाद तेज हो गया है। कोटा के पार्षद गोपाल मंडा की तरफ से उनके वकील ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी, यशराज फिल्म के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा, फिल्म के डायरेक्टर गोपी पुथरन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लीगल नोटिस भेजा है।
हाईकोर्ट के वकील अश्वीन गर्ग और प्रकाश झा ने बताया कि नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि फिल्म कोटा की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है तथा फिल्म में कोटा की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है। पिछले तीन दशक से कोटा की पहचान शैक्षणिक नगरी के रूप में स्थापित हो चुकी है।
नोटिस में कहा गया है कि 3 दिन में मर्दानी-2 फिल्म से कोटा शहर का नाम हटाया जाए या फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाए। लीगल नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऐसा नहीं किया तो अग्रिम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी।