रणदीप हुड्डा ने महिला पुलिसकर्मी की पिटाई पर पीएम मोदी से मांगी मदद, वीडियो किया शेयर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 1, 2019 12:33 IST2019-07-01T11:18:52+5:302019-07-01T12:33:46+5:30

घटना का वीडियो शेयर करते हुए एक्टर रणदीप हुड्डा ने एक पोस्ट शेयर किया है। महिला की, की गई पिटाई का वीडियो रणदीप हुड्डा ने फेसबुक पर शेयर करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी है।

randeep hooda shared video of lady forest department police beaten | रणदीप हुड्डा ने महिला पुलिसकर्मी की पिटाई पर पीएम मोदी से मांगी मदद, वीडियो किया शेयर

रणदीप हुड्डा ने महिला पुलिसकर्मी की पिटाई पर पीएम मोदी से मांगी मदद, वीडियो किया शेयर

Highlightsरविवार को तेलंगाना में अवैध खेती रोकने पर वन विभाग की एक महिला पुलिसकर्मी की बेरहमी के पिटाई की गई है। इस मामले में आरोप स्थानीय विधायक के भाई पर लगे हैं।

रविवार को तेलंगाना में अवैध खेती रोकने पर वन विभाग की एक महिला पुलिसकर्मी की बेरहमी के पिटाई की गई है। इस मामले में आरोप स्थानीय विधायक के भाई पर लगे हैं। इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए एक्टर रणदीप हुड्डा ने एक पोस्ट शेयर किया है।

महिला की, की गई पिटाई का वीडियो रणदीप हुड्डा ने फेसबुक पर शेयर करते हुए घटना 
की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- 'राज्य की पुलिस पर हमला राज्य पर हमले जैसा है। एक वन विभाग की महिला पुलिसकर्मी को तेलंगाना के कागजनगर में बेरहमी से पीटते राज्य के विधायक के भाई और गुंडे।' 

एक्टर ने लिखा कि पुलिस यहां 3 महीने से चल रही अवैध खेती रोकने के लिए गई थी। लेकिन वहां मौजूद विधायक के गुंडों ने महिला पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे पुलिस महिलाकर्मी बुरी तरह से घायल हो गई। यहां स्थानीय विधायक के समर्थन पर ऐसा किया गया। 

रणदीप हुड्डा ने अपनी इस वीडियो पोस्ट के अंत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के सहित तमाम  नेताओं को टैग किया और इस घटना को जल्द संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है। इस पोस्ट पर फैंस के भी जमकर कमेंट कर आरहे हैं, लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रणदीप हुड्डा के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि वह मुंबई पुलिस के मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की बायोपिक में नजर आ सकते हैं।

English summary :
Sharing the video of the incident, actor Randeep Hooda shared a post. The video of the beating of the woman, Randeep Hooda, shared on Facebook and gave full details of the incident.


Web Title: randeep hooda shared video of lady forest department police beaten

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे