बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड की तरफ भी बहुत सारे सेलेब्स ने रूख किया है। इस वक्त बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में सिक्का जमाने वाली प्रियंका चोपड़ा हैं। अब रणदीप हुड्डा भी हॉलीवुड में काम करने जा रहे हैं।रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) नेटफ्लिक्स (Netflix) फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' के जरिए हॉलीवुड (Hollywood) में कदम रखने जा रहे हैं।
इस फिल्म में हेम्सवर्थ ने एक्टिंग की है। ऐसे में हॉलीवुड फिल्म मिलने पर रणदीप का उत्साहित होना जायज सी बात है। ऐसे में रणदीप ने खुशी जाहिर करते हुए फिल्म के बारे में खुद अपने फैंस को बताया है।
रणदीप ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी सभी से शेयर की है। रणदीप ने लिखा है कि करने के लिए एक शोरील बनाऊंगा। आखिरकार ऐसा हुआ। मैं पूरे क्रू और कलाकारों का आभारी हूं। यह एक्स्ट्रा एक्शन और इमोशन का एक डोज है।
यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा राधे फिल्म में भी रणदीप सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, इन दिनों कोरोना वायरस से जंग में वह सरकार के साथ नजर आ रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में रणदीप ने 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।