बीमारी ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे बेटे रणबीर, नीतू कपूर के द्वारा शेयर की गई फोटो पर आलिया ने किया प्यार भरा कमेंट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 4, 2019 10:47 IST2019-04-04T10:47:05+5:302019-04-04T10:47:05+5:30

ऋषि कपूर से मिलने विदेश उनके बेटे रणबीर कपूर पहुंचे हैं। इस खास पल की फोटो नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Ranbir’s selfie with parents Rishi and Neetu Kapoor is all about ‘positivity, happiness, love and wink’ | बीमारी ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे बेटे रणबीर, नीतू कपूर के द्वारा शेयर की गई फोटो पर आलिया ने किया प्यार भरा कमेंट

बीमारी ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे बेटे रणबीर, नीतू कपूर के द्वारा शेयर की गई फोटो पर आलिया ने किया प्यार भरा कमेंट

ऋषि कपूर पिछले करीब छह महीने से न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह भी हैं। ऐसे में बेटे रणबीर कपूर पिता और मां से मिलने विदेश पहुंचे हैं।

इस खास पल की सेल्फी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। नीतू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा जिंदगी के पॉजिटिव और अमेजिंग लोग।'प्यार, सकारात्मकता और प्यार। साफ है बेटे के विदेश पहुंचने से नीतू और ऋषि खासा उत्साहित हैं।

नीतू के द्वारा फोटो शेयर करते ही आलिया भट्ट ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। आलिया ने पांच हार्ट की स्माइली बनाकर कमेंट किया है। आलिया का कमेंट इसलिए खास है क्यों रणबीर और आलिया की शादी के चर्चे इन दिनों जोरों पर हैं। साथ ही आलिया और रणबीर ने नया साथ ऋषि और नीतू के साथ मनाया था। 

नीतू ने जो फोटो शेयर की है उसमें ऋषि कपूर अब काफी ठीक स्थिति में लग रहा है। तीनों ही फोटो में काफी कूल नजर आ रहे हैं। फैंस के बीच अब उनके जल्दी वापस आने की उम्मीद और बढ़ गई है। हो सकता है कि वह रणबीर के साथ वापस आएं।

रणबीर ने पिता को लेकर कहा

रणबीर को इस समारोह में फिल्म 'संजू' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रणबीर ने यह अवॉर्ड अपने पापा को डेडिकेट किया है। अपनी स्पीच में रणबीर ने कहा, मैं इस अवॉर्ड को अपने पापा को डेडिकेट करना चाहता हूं। इस वक्त वह अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऋषि कपूर के काम के प्रति जुनून को बताते हुए रणबीर ने कहा, जब भी मैं उनसे बात करता हूं वह केवल फिल्मों की बात करते हैं। वह अक्सर मुझसे पूछते रहते हैं कि जब मैं ठीक होकर वापस आऊंगा तो क्या मुझे फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिलेगा? क्या लोग फिल्म्स ऑफर करेंगे? क्या फिर से फिल्मों में एक्टिंग कर पाऊंगा?'' रणबीर की इस स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है।

Web Title: Ranbir’s selfie with parents Rishi and Neetu Kapoor is all about ‘positivity, happiness, love and wink’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे