नई दिल्ली, 29 जून: रणबीर कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म 'संजू' रिलीज हो चुकी है। संजय दत्त के ऊपर बनी ये फिल्म देश के चार हजार स्क्रीन और विदेशों की मिला दें तो 5300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। रणबीर कपूर की फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में शानदार ओपनिंग मिल रही है। फिल्म के शुरुआती शो में 80-90 फीसदी भीड़ दिखाई दे रही है। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। फिल्म के ज्यादातर सीन पर सीटी और तालियां बज रही हैं।
4000 स्क्रीन पर रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म संजू, रेस-3 के बाद दूसरी सबसे बड़ी रिलीज
खबर के मुताबिक, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में दर्शकों में फिल्मों को लेकर काफी उत्साह है। इन जगहों पर एडवांस बुकिंग अब तक 14 करोड़ रुपए तक की हो चुकी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्टों की माने तो संजू इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है।
संजू के दूसरे गाने में दर्दनाक सीनः संजय दत्त की हालत देखकर आएंगे आंखों में आंसू
संजू' का एक और नया पोस्टर हुआ रिलीज, मान्यता दत्त के रूप में दिया मिर्जा आईं नजर
फिल्म को लेकर बॉलीवुड से लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। फिल्म का टीजर हो या ट्रेलर या फिल्म का गाना, लोगों को खूब पसंद आ रहा था। रणबीर कपूर की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। अलग-अलग ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो ये फिल्म अपनी ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रूपये के आस-पास कलेक्शन कर सकती है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म होने की वजह से एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
संजू के ट्रेलर में चौंकाने वाले खुलासे, इतनी औरतों के साथ रहे फिजिकल रिलेशन, जेल में किया गया नंगा!
इमोशन और जोरदार डायलॉग्स से भरा 'संजू' का ट्रेलर रिलीज, फैंस की थमीं सांसें
रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर-एक्ट्रेस काम कर रहे हैं। जहां अभिनेता परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल निभा रहे हैं। वहीं मनीष कोईराला उनकी मां नरगिस दत्त के रोल में हैं। पत्नी मान्यता का किरदार अभिनेत्री दिया मिर्जा निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल भी दिखेंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें