ऋषि कपूर की तबियत पर पहली बार बेटे रणबीर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 20, 2019 12:21 IST2019-03-20T12:21:41+5:302019-03-20T12:21:41+5:30

पिता ऋषि कपूर की तबियत पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए रणबीर ने मंगलवार को अपनी बात रखी है। रणबीर कपूर ने कहा है कि वह जल्द ठीक होकर देश वापस आएंगे।

ranbir kapoor says about rishi kapoor health | ऋषि कपूर की तबियत पर पहली बार बेटे रणबीर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

ऋषि कपूर की तबियत पर पहली बार बेटे रणबीर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

एक्टर ऋषि कपूर बीते कई दिनों से न्यूयार्क में अपना इलाज करा रहे हैं। एक्टर को  क्या बीमारी हुई है अभी तक इस बारे में खुलकर पता नहीं लगा है। लेकिन बेटे रणबीर कपूर ने कहा है कि वह जल्द ठीक होकर देश वापस आएंगे। पिता ऋषि कपूर की तबियत पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए रणबीर ने मंगलवार को अपनी बात रखी है।  

जी सिने अर्वार्ड शो में पहुंचे रणबीर से जब मीडिया ने पूछा कि उनके पापा ऋषि कपूर की अब सेहत कैसी है? इसके जवाब में रणबीर कपूर ने  कहा कि अब उनकी तबीयत काफी अच्छी है और वह मुंबई, अपनी फैमिली और अपने काम को मिस करते हैं।

 रणबीर ने यह भी बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वह घर वापस लौट आएंगे। यानि इससे साफ है कि ऋषि कपूर जल्द ही देश वापस आ जाएंगे।  ऋषि कपूर अक्‍सर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। 

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि ऋषि अप्रैल में भारत आ सकते हैं और वह रणबीर और आलिया की शादी की तारीख फिक्स कर सकते हैं। हालांकि अभी फिक्स नहीं है कि एक्टर देश वापस कब आएंगे लेकिन इतना साफ है कि अब वह ठीक हैं।

Web Title: ranbir kapoor says about rishi kapoor health

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे