रणबीर कपूर के करीब साल भर से आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में रणबीर और आलिया एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां रणबीर से सोशल मीडिया के बारे में सवाल पूछे गए. उनसे पूछा गया कि वह किन सेलेब्स को चुपचाप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं?
इस पर रणबीर ने अन्य नामों के साथ अपनी दो एक्स गर्लफ्रेंड्स के नाम बताए. उन्होंने कहा कि वह दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को चुपचाप सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. साथ में उन्होंने आलिया और रणवीर सिंह का भी नाम लिया. वैसे कटरीना एक चैट शो में बता चुकी हैं कि रणबीर कपूर का इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट है जिससे वह लोगों पर नजर रखते हैं.
रणबीर और आलिया अभी अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाडि़या भी अहम भूमिकाओं में हैं.