TRP में रामायण-महाभारत का दबदबा कायम, तीसरे नंबर पर इस सीरियल ने मारी एंट्री, देखे टॉप 5 शोज की लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 24, 2020 14:48 IST2020-04-24T14:48:10+5:302020-04-24T14:48:10+5:30

टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है।

ramayan mahabhart tops trp list shaktimaan out of top 5 | TRP में रामायण-महाभारत का दबदबा कायम, तीसरे नंबर पर इस सीरियल ने मारी एंट्री, देखे टॉप 5 शोज की लिस्ट

TRP में रामायण-महाभारत का दबदबा कायम, तीसरे नंबर पर इस सीरियल ने मारी एंट्री, देखे टॉप 5 शोज की लिस्ट

Highlightsटेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है

टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है।  इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।

 ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है।इनके अलावा टॉप 5 शोज की लिस्ट में नए शो की एंट्री हुई है। इस शो का नाम बंदिनी है। हैरानी वाली बात ये है कि शक्तिमान टॉप-5 शोज की लिस्ट से नदारद ।

पिछले हफ्ते की ही तरह से इस हफ्ते ही रामायण एक नंबर पर विराजमान हैष लोग इस सीरियल को जमकर देख रहे हैं और खासा प्यार दे रहे हैं। वहीं बीआर चोपड़ा का शो महाभारत टीआरपी ने दूसरे नंबर पर विराजमान है। 

तीसरे नंबर पर जिस सीरियल ने एंट्री की है वो चौंकाने वाला है।इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है दंगल टीवी का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो। पिछले हफ्ते सीरियल प्यार की लुका छुपी तीसरे पायदान पर था।

वहीं चौथे पायदान पर पिछले हफ्ते की तरह से शो महिमा शनिदेव है। इस शो को एक बार फिर से फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं पांचवे नंबर पर बंदिनी सीरियल ने एंट्री की है। 

Web Title: ramayan mahabhart tops trp list shaktimaan out of top 5

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे