VIDEO: 'रामायण' की शूटिंग के दौरान खुल गई थी 'लक्ष्मण' की धोती, फिर इस तरह पूरा किया था सीन

By अमित कुमार | Updated: May 8, 2020 14:54 IST2020-05-08T14:54:10+5:302020-05-08T14:54:10+5:30

लॉकडाउन में लोगों ने 'रामायण' को भरपूर प्यार दिया। रामायण जैसे यादगार कार्यक्रमों की वजह से दूरदर्शन भारत का सबसे ज्यादा देखा गया चैनल बन गया।

Ramayan Lakshman aka Sunil Lahri Shared funny Incident on serial set | VIDEO: 'रामायण' की शूटिंग के दौरान खुल गई थी 'लक्ष्मण' की धोती, फिर इस तरह पूरा किया था सीन

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights सुनील लहरी के अलावा 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल इन दिनों अपने पुराने शो की वजह से चर्चा में हैं।लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी हर एपिसोड के बाद लोगों से उस एपिसोड से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र करते हैं।

दूरदर्शन के बाद रामानंद सागर का प्रतिष्ठित धारावाहिक 'रामायण' का एक बार फिर पुन: प्रसारण किया जा रहा है। स्टार प्लस पर हर शाम साढ़े सात बजे से इसको प्रसारित किया जा रहा है। लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी 'रामायण' के दोबारा प्रसारण से सबसे खुश दिखाई दे रहे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ अपने काम का अनुभव शेयर करते रहते हैं। 

लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी हर एपिसोड के बाद लोगों से उस एपिसोड से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र करते हैं। सुनील लहरी ने बताया कि कैसे एक सीन के दौरान उनकी धोती खुल गई थी, जिसके बाद शत्रुघन का रोल प्ले करने वाले समीर ने उनकी मदद की और वह सीन शूट करने में कामयाब हो सकें। सुनील लहरी की एक्टिंग को फैंस से भी भरपूर प्यार मिला है। 

सीन को लेकर सुनील लहरी ने कहा, ' आश्रम से वापस आने के सीन में हम रथ पर बैठे थे। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो हमारा स्वागत के लिए खड़े थे। तभी नीचे उतरते समय अचानक मेरे ही पांव में मेरी धोती फंसकर खुल जाती है और अटक जाती है। मैंने तब शत्रुघन का रोल प्ले करने वाले समीर को इशारा में मदद करने को कहा। शत्रुघन ने मेरी धोती को पीछे से पकड़ लिया और इस तरह से हमने वो सीन पूरा किया। 

 सुनील लहरी के अलावा 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल इन दिनों अपने पुराने शो की वजह से चर्चा में हैं। भगवान राम के जीवन पर आधारित “रामायण” का पहली बार दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारण किया गया था और इसे बेहद लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से इसका प्रसारण दोबारा किया गया।

Web Title: Ramayan Lakshman aka Sunil Lahri Shared funny Incident on serial set

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे