डोनाल्ड ट्रंप से बॉलीवुड डायरेक्टर का सवाल, पूछा- कभी नरेंद्र मोदी के वेलकम के लिए इतना पैसा खर्च करेंगे अमेरिकी
By अमित कुमार | Updated: February 25, 2020 15:17 IST2020-02-25T14:26:24+5:302020-02-25T15:17:19+5:30
ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में खर्चे किए जाने वाले पैसों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्रंप के भव्य स्वागत पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (pm modi and prsident trump file photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में खर्चे किए जाने वाले पैसों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्रंप के भव्य स्वागत पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि क्या भारत की तरह अमेरिका भी मोदी का स्वागत इस तरह करेंगे।
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीयों ने डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन क्या कभी अमेरिकी मोदी पर हजारों रुपये खर्च कर पाएंगे?' राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर फैंस का खूब रिएक्शन आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार भारत आए ट्रंप ने सोमवार को अपने विमान से हिन्दी में ट्वीट किया कि वह भारत आने को उत्सुक हैं और कुछ ही देर में वह सबसे मुलाकात करेंगे। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था ‘‘अतिथि देवो भव:।’’
मोदी ट्रंप वार्ता पर सिनेटर टेड क्रूज का बयान
बता दें कि अमेरिका के सांसदों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम बताया है। सीनेटर टेड क्रूज ने सोमवार को कहा कि भारत मित्र है, सहयोगी है और धरती पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
We Indians spent thousands of crores in welcoming @realDonaldTrump , but will Americans spend even thousands of rupees in welcoming @narendramodi to the US ? That says about America and not India ...Just saying !
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 24, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ट्रंप और मोदी की मुलाकात अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम है। पिछले वर्ष टेक्सास में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हुई थी और वहां मैंने भारत-अमेरिकी मित्रता के प्रति अपना दृढ़ संकल्प दोहराया था।’’ सांसद पीट ओल्सन ने कहा कि भारत में ट्रंप का जिस तरह स्वागत हुआ वह देखकर बहुत अच्छा लगा।