कोई बंदूक की नोक पर पोर्न शूट करने के लिए नहीं कहता, राज कुंद्रा के समर्थन में बोलीं राखी सावंत- जो बेचोगे वही ऑफर होगा
By अनिल शर्मा | Updated: July 27, 2021 12:57 IST2021-07-27T12:34:26+5:302021-07-27T12:57:37+5:30
राखी ने कहा कि यह आजाद देश है, लोग तरह-तरह के काम करते हैं। दुनिया में बहुत सारे लोग हैं, जो इतनी सारी चीजें कर रहे हैं लेकिन सिर्फ राज कुंद्रा को ही क्यों दोषी ठहराया जा रहा है? क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी पति, एक बिजनेस टाइकून हैं?

कोई बंदूक की नोक पर पोर्न शूट करने के लिए नहीं कहता, राज कुंद्रा के समर्थन में बोलीं राखी सावंत- जो बेचोगे वही ऑफर होगा
पोर्नोग्राफी मामले में फंसे उद्योगपति राज कुंद्रा के समर्थन में राखी सावंत ने उन लड़कियों पर निशाना साधा है जिन्होंने राज कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगाएं। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई माॉडल्स सामने आईं और कुंद्रा पर ब्लैकमेल करने से लेकर जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट साइन कर न्यूड सीन शूट करने जैसे आरोप लगाए।
इस बीच राखी सावंत ने राज कुंद्रा के समर्थन में कहा कि राज कुंद्रा के इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि क्योंकि वह शिल्पा शेट्टी के पति हैं। ई-टाइम्स से बातचीत में राखी ने आगे कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन कोई आपको बंदूक की नोक पर पोर्न शूट करने के लिए नहीं कहता है। इसलिए किसी को दोष ना दें।
यह आजाद देश है, लोग तरह-तरह के काम करते हैं
राखी सावंत ने बातचीत में आगे कहा कि यदि आप सेक्स बेचते हैं, तो लोग सेक्स खरीदेंगे। यदि आप प्रतिभा बेचते हैं, तो लोग प्रतिभा खरीदेंगे। अगर आप वैसे रोल नहीं करोगे तो कोई नहीं ऑफर करेगा। राखी ने कहा कि यह आजाद देश है, लोग तरह-तरह के काम करते हैं। दुनिया में बहुत सारे लोग हैं, जो इतनी सारी चीजें कर रहे हैं लेकिन सिर्फ राज कुंद्रा को ही क्यों दोषी ठहराया जा रहा है? क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी पति, एक बिजनेस टाइकून हैं? मुझे सच में दुख हो रहा है। मैं यह नहीं कहूंगी कि कौन निर्दोष है या कौन अपराधी है।
जो आप शॉप में बेचोगे आपको वैसे ही ऑफर आएंगे
इसके साथ ही राखी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें राज कुंद्रा के मुद्दे पर बोलतीं नजर आ रही हैं। राखी ने कहा कि राज कुंद्रा छूट जाएगा। राखी वीडियो में कहती हैं, ....आपकी शॉप में पिज्जा मिलात है तो आप पिज्जा खरीदोगे, वड़ा पाओ मिलता है तो वड़ा पाओ खरीदोगे। वो लड़कियां जो अब साड़ी पहनकर भारतीय नारी बनकर बैठी हैं उनका बैकग्राउंड देखो फिर किसी को जज करो। क्यों राज कुंद्रा जी ने कभी मुझे ऑफर नहीं किया?क्यों उन्होंने कभी और किसी सीधी सादी लड़की को ऑफर नहीं किया। जो आप शॉप में बेचोगे आपको वैसे ही ऑफर आएंगे’। राखी आगे कहती हैं- राज कुंद्रा को कोई जज न करे, वक्त एक जैसा नहीं रहता है। दूसरों पर हंसना नहीं चाहिए उनके दुख का दुख मनाना चाहिए। जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं।