"शादी तब तक करती रहूंगी, जब तक सही पार्टनर नहीं मिल जाता", राखी सावंत ने कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 29, 2023 11:19 AM2023-12-29T11:19:09+5:302023-12-29T11:27:35+5:30
बॉलीवुड की बोल्ड अदाकार राखी सावंत ने ऐलान किया है कि वो तब तक शादी करती रहेंगी, जब तक उनका मन पसंद जीवनसाथी नहीं मिल जाता है।
मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड अदाकार राखी सावंत ने ऐलान किया है कि वो तब तक शादी करती रहेंगी, जब तक उनका मन पसंद जीवनसाथी नहीं मिल जाता है। अपनी शोख हरकतों और बेबाक बयानों से मीडिया की सुर्खियां में छायी रहने वाली राखी ने कहा कि वह जीवन में कभी असफल नहीं होना चाहती हैं।
समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार इसी साल अपने पूर्व पति आदिल खान से अलग होने के बाद राखी एक बार फिर अपने नया लाइफ पार्टनर तलाश रही हैं। वैसे राखी और आदिल के बीच हुआ टकराव और अलगाव भी खासा चर्चा में रहा क्योंकि राखी सावंत ने आदिल पर उनसे बड़ी रकम वसूलने का आरोप लगाया था।
राखी सावंत ने कोर्ट से अपील की कि वो उसे जल्द से जल्द आदिल से तलाक दें ताकि वह दूसरी शादी की प्लानिंग शुरू करें। उन्होंने कहा कि वो तब तक शादी करती रहेंगी, जब तक उन्हें एक सही जीवन साथी नहीं मिल जाता है।
राखी सावंत ने अपने पूर्व पति आदिल खान के बारे में बात की और अदालत से अपील की कि वो आदिल द्वारा लिये गये उनके पैसे वापस दिलाए। उन्होंने फिल्मीज्ञान से बात करते हुए कहा, "मैं अपनी उंगलियां क्रॉस कर रही हूं कि कोर्ट आदिल से मेरे पैसे वापस दिला दे और मुझे उससे तलाक मिल जाए ताकि मैं दोबारा जल्द ही किसी अच्छे लड़के से शादी करके अपनी नई जिंदगी बसा सकूं।"
राखी सावंत ने कहा, "मैं इस बात का ऐलान करती हूं कि मैं तब तक शादी करती रहूंगी, जब तक कि मेरी जिंदगी में वो लाइफ पार्टनर नहीं मिल जाता, जिसकी मुझे तलाश है।"
उन्होंने आगे कहा, "जब तक मेरी जिंदगी है, मैं हमेशा प्यार करती रहूंगी क्योंकि मेरे पास यही एक ही लाइफ है। मर जाने के बाद दूसरी कोई लाइफ नहीं रहेगी। हॉलीवुड में जाके देखो लोगों की 10-10 शादियां हो जाती हैं। वहां लड़कियां इतने बॉयफ्रेंड रखते हैं, उनके इतने रिश्ते होते हैं। वहां तो उन्हें कोई कुछ नहीं कहता। सारी लक्ष्मण रेखाये केवल हिंदुस्तान में ही हैं।"
मालूम हो कि आदिल खान से अपने शादी के रिश्ते को खत्म करने की घोषणा करने के कुछ ही हफ्ते बाद राखी सावंत ने अपने पूर्व पति के खिलाफ कथित घरेलू हिंसा के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई। एक्ट्रेस ने आदिल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया । जिसके कारण आदिल को कई दिनों तक पुलिस हिरासत में रहना पड़ा था।