वीडियो: योगी आदित्यनाथ की मुरीद हुईं राखी सावंत, 2017 में निंदा के बाद यूं दी क्लीनचिट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 6, 2018 11:59 IST2018-09-06T11:57:59+5:302018-09-06T11:59:44+5:30
राखी सावंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुरीद हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छा काम किया है।

वीडियो: योगी आदित्यनाथ की मुरीद हुईं राखी सावंत, 2017 में निंदा के बाद यूं दी क्लीनचिट
फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों तक हर किसी पर वो अपने बयान पेश करती हैं। ऐसे में अब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुरीद हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छा काम किया है।
पहले मेरे जो विचार थे वो बहुत गलत थे, ऐसा लगता था कि यूपी में क्या हो रहा है। लेकिन किसी को भी तुरंत पीएम या सीएम बनने के बाद जज नहीं करना चाहिए कि वो तुरंत पद संभालते ही कोई चमत्कार कर देंगे। आप उनको थोड़ा सा टाइम दीजिए क्योंकि चीजे धीमें धीमें सही होती हैं। राखी ने कहा है कि पहले मुझे लग रहा था कि योगी क्या भगवा कपड़े में देश की सेवा करेंगे लेकिन आज मेरा कहना है कि जब वो सीएम बने हैं राज्य का भविष्य बदल चुका है।
वीडियो के द्वारा राखी ने कहा कि उनके आने के बाद से एक भी रेप नहीं हुआ है, मुझे लगता है उनको बार बार चुनकर आना चाहिए। इतना ही नहीं राखी ने कहा है कि यूपी में एक फिल्म सिटी बनना चाहिए जिसमें कई फिल्में बनें। उन्होने योगी से कहा है कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं यहां के युवा अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मैं गलत थी मुझे लगता था कि भगवा कपड़े का पुजारी क्या काम करेगा।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि आपको मोदी जी ने बहुत सोचकर सीएम बनाया है। योगी की मुरीद होते हुए कहा है कि आप जानवरों को बचाते हैं देवी देवताओं की पूजा करते हैं। राखी ने कहा है कि योगी जी मैं हमेशा आपके साथ हूं। मुझे लगता है कि अगली बार भी यूपी में बीजेपी ही जीतकर आएगी। वीडियो के अंत में राखी ने कहा है कि योगी जी अगर मैंने कुछ गलत कहा हो तो मुझे माफ करिएगा।
इससे पहले 2017 में एक वीडियो अपलोड करके उन्होंने योगी आदित्यनाथ की आलोचना की थी। जारी हुए एक वीडियो में राखी सावंत ने कहा था कि सीएम योगी को मुसलमान क्या खाएं क्या न खाएं इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है।