राखी सावंत ने हाल ही में शादी कर ली है। राखी ने एनआरआई रीतेश से शादी की है। शादी के बाद से ही राखी चर्चा में हैं।राखी के पति को आज तक किसी ने नहीं देखा है। अब आज राखी के शादी के बाद का पहला करवा चौथ है। इस बात की जानकारी खुद राखी ने दी है। राखी का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो के अनुसार राखी हलवा बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी का घर भी नजर आ रहा है। वे कह रही हैं कि जो लोग पहले इस घर में रहते थे उन्होंने ऐसे ही इस घर को उन्हें बेचा है। राखी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि मेरी सास ने मुझे टास्क दिया है कि गाजर का हलवा बनाने का।
राखी कहती नजर आती हैं कि आप सोच रहे होंगे कि मेरा घर इतना बिखरा क्यों है तो इसलिए क्योंकि मेरे घर में रेनोवेशन चल रहा है। राखी बताती नजर आ रही हैं कि उन्होंने सुगर फ्री हलवा बनाया है। राखी ने बताया कि उन्होंने जीवन में कभी व्रत नहीं रखा है।
राखी कहती हैं कि मुझे आज पूरे दिन भूखा रहना है। अब क्या होगा। पता है लेकिन आज मुझे सच में भूल भी नहीं लग रही है। खुशखबरी ये है कि मेरे पति ने भी व्रत रखा है।