मुंबई, 23 अप्रैल: बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सोमवार को दिल्ली की कड़कड़डुमा अदालत ने चेक बाउंस से जुड़े सात मामलों में छह महीने की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें फौरन ही जमानत भी दे दी। छह महीने की सजा के साथ अभिनेता पर 1.60 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना (1.60 )एक केस पर लगा है। सात केसों को मिला दिया जाए तो यह पूरा जुर्माना 11.90 करोड़ होता है।
साथ ही उनकी पत्नी को 10 लाख रुपय प्रति केस जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें- कठुआ-उन्नाव गैंगरेप पर अमिताभ बच्चन को ट्रॉल करने के चक्कर में उल्टा फंसी पूजा भट्ट
राजपाल यादव पर लक्ष्मी नगर स्थित कंपनी मुरली प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने यादव और अन्य के खिलाफ चेक बाउंस से जुड़ी सात अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाईं थीं। इनका कहना था कि राजपाल यादव ने अप्रैल 2010 में 'अता पता लापता' नाम से अपनी फिल्म पूरी करने के लिए इनसे हेल्प ली थी।