फिर से फैंस को रजनीकांत करेंगे दीवाना, फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 21, 2018 09:30 IST2018-04-21T09:30:55+5:302018-04-21T09:30:55+5:30

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से दीवाना करने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म की डेट ऐलान कर दिया गया है।

rajnikant upcoming film kaala release date 7 june | फिर से फैंस को रजनीकांत करेंगे दीवाना, फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

फिर से फैंस को रजनीकांत करेंगे दीवाना, फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

मुंबई, 21 अप्रैल: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से दीवाना करने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म की डेट ऐलान कर दिया गया है। रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष ने किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है। ये फिल्म 7 जून को दुनियाभर के सिनेमाघर में अलग अलग भाषाओं में रिलीज होगी। पहले रजनीकांत की ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े कुछ कामों और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हड़ताल की वजह से रिलीज टाल दी गई थी।


जिसके बाद रिलीज डेट का ऐलान तब किया गया जब एक दिन पहले ही मद्रास हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें फिल्म ‘काला’ के खिलाफ कहानी चोरी करने के आरोप लगाए गए थे। याजिका को कोर्ट ने उस समय खारिज कर दिया था।

जिसके बाद फिल्म अब पर्दे पर रिलीज होगी। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद से फैंस  में खासा उत्साह है। इस फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं। उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी और एक्टर नाना पाटेकर नजर आएंगे।

Web Title: rajnikant upcoming film kaala release date 7 june

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे