पत्रलेखा पहले मुझे एक नीच आदमी समझती थीं, बोले राजकुमार राव- उनको लगा था कि यह....

By अनिल शर्मा | Updated: November 2, 2021 12:13 IST2021-11-02T11:16:47+5:302021-11-02T12:13:09+5:30

गौरतलब है कि पत्रलेखा और राजकुमार 10 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। उनकी शादी की चर्चा भी जोरों पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी करनेवाले हैं।

rajkummar rao patralekha used to consider me a lowly man he thought that | पत्रलेखा पहले मुझे एक नीच आदमी समझती थीं, बोले राजकुमार राव- उनको लगा था कि यह....

पत्रलेखा पहले मुझे एक नीच आदमी समझती थीं, बोले राजकुमार राव- उनको लगा था कि यह....

Highlightsराजकुमार राव ने बताया कि उन्होंने पत्रलेखा के साथ फिल्म लव सेक्स और धोखा में काम किया थाइस वजह से पत्रलेखा को लगा कि मैं फिल्म के किरदार जैसा असल जिंदगी में भी हूंः राजकुमार

मुंबईः अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' को लेकर चर्चा में है। फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म का प्रोमोशन भी जोरों पर है। इसी सिलसिले में राजकुमार हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। उन्होंने शो पर निजी जीवन से जुड़े कई किस्से भी साझा किए। ऐसा ही एक वाकया सुनाया अपनी प्रेमिका पत्रलेखा को लेकर, जो उनके बारे में थी। 

 दरअसल कपिल शर्मा ने राजकुमार से पूछा कि, 'फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार का किरदार टाइगर सूप देता है जिससे लोगों की शादी और बेहतर हो जाए। इसके बाद हम दो हमारे दो में उनका किरदार शादी के लिए नकली माता पिता का इंतजाम करता है, आपको ऐसे ऑफर संयोग से मिलते हैं कि वैवाहिक समस्याओं पर आपका चेहरा बड़ा सूट करता है?

कपिल शर्मा के इस सवाल के जवाब में पहले राजकुमार हंसते हैं फिर जवाब देते हुए कहते हैं- 'अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है तो मैं चाहता हूं कि अनुभव ले लूं कि क्या क्या समस्या आ सकती है, क्या क्या पापड़ बेलने पड़ते है? इसके साथ ही राजकुमार ने इस बात का भी खुलासा किया कि पत्रलेखा शुरू में उन्हें नीच आदमी समझती थीं।

अभिनेता ने आगे बताया उन्होंने पत्रलेखा के साथ फिल्म लव सेक्स और धोखा में काम किया था। इस वजह से पत्रलेखा को लगा कि मैं फिल्म के किरदार जैसा असल जिंदगी में भी हूं। ऐसे में पत्रलेखा उनसे दूर रहती थीं और बात नहीं करती थीं लेकिन जब दोनों की बात शुरू हुई तो फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। उन्होंने बताया कि पत्रलेखा को एक विज्ञापन में देखकर सोचा, "कितनी प्यारी लड़की है इससे तो शादी करनी चाहिए।  गौरतलब है कि पत्रलेखा और राजकुमार 10 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। उनकी शादी की चर्चा भी जोरों पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी करनेवाले हैं।

Web Title: rajkummar rao patralekha used to consider me a lowly man he thought that

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे