कोरोना वायरस तेजी से अपने कदम भारत में फैला रहा है। अब संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले 24 घंटे में काफी तेजी से बढ़ा है। साथ ही भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 315 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण का असर कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन करने वाला मेगा स्टार रजनीकांत का वीडियो ट्विटर ने हटा दिया है।
रजनीकांत के वीडियो डिलीट होने से हर कोई परेशान हो गया है। ऐसे में ये जानकारी सामने आने के बाद से भारत में #ShameOnTwitterIndia हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। लोग ट्विटर की क्लास लगा रहे हैं।
शनिवार को रजनीकांत ने अपने ट्विटर पर एक खास वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक्टर ने सभी लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए समय सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घरो में रहने की अपील की थी।
लेकिन अब इस वीडियो को ट्विटर की तरफ से हटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि ट्विटर ने इस वीडियो को इसलिए हटाया है क्योंकि इसमें गलत तथ्यों का प्रयोग किया गया था। इस वीडियो में एक जगह कहा गया कि कोरोना वायरस सिर्फ 14 घंटे ही जीवित रह सकता है। ट्विटर ने इस जानकारी को गलत मानते हुए पूरे वीडियो को ही हटा दिया।