रजनीकांत ने कहा, तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश मैंने कभी नहीं की

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 13, 2020 08:51 IST2020-03-13T08:51:39+5:302020-03-13T08:51:39+5:30

रजनीकांत ने कहा कि पार्टी और सरकार के लिए दो अलग-अलग नेतृत्व व्यवस्था से पार्टी का प्रमुख मुद्दों को उठाने के लिए 'विपक्ष' के तौर पर काम करेगा

Rajinikanth said, I never aspired to become the Chief Minister of Tamil Nadu | रजनीकांत ने कहा, तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश मैंने कभी नहीं की

रजनीकांत ने कहा, तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश मैंने कभी नहीं की

Highlights सुपरस्टार रजनीकांत ने आज स्पष्ट किया कि तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने की उनकी ख्वाहिश कभी नहीं 69 वर्षीय अभिनेता ने कहा, '' मैं खुद उनसे संपर्क करके उन्हें आमंत्रित करूंगा

 सुपरस्टार रजनीकांत ने आज स्पष्ट किया कि तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने की उनकी ख्वाहिश कभी नहीं थी और राजनीति की उनकी योजना में भावी पार्टी और उसकी अगुवाई वाली संभावित सरकार के अलग-अलग प्रमुख होंगे. अभिनेता ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने का ऐलान करने के बाद, अपनी पहली आधिकारिक प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि उनकी योजना है कि मुख्यमंत्री के तौर पर किसी पढ़े लिखे युवक को नियुक्त किया जाए जो करुणामय हो और जिसमें आत्मसम्मान हो.

रजनीकांत ने कहा कि पार्टी और सरकार के लिए दो अलग-अलग नेतृत्व व्यवस्था से पार्टी का प्रमुख मुद्दों को उठाने के लिए 'विपक्ष' के तौर पर काम करेगा और अगर सरकार प्रदर्शन करने में विफल रहती है तो वह सरकार के प्रमुख को 'हटाने' में संकोच नहीं करेगा. उम्मीदों के विपरीत, उन्होंने अपनी पार्टी बनाने को लेकर कोई ठोस बयान नहीं दिया, लेकिन युवाओं के आंदोलन का आह्वान किया जिसके बाद वह औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश में करेंगे.

पार्टी में शामिल होंगे 45 वर्ष से कम आयु के लोग राजनीकांत की भावी पार्टी की तवज्जो काफी संख्या में 45 साल से कम उम्र के युवाओं को शामिल करने की है. इसके अलावा सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों समेत अन्य को शामिल करने की है. 69 वर्षीय अभिनेता ने कहा, '' मैं खुद उनसे संपर्क करके उन्हें आमंत्रित करूंगा.''

Web Title: Rajinikanth said, I never aspired to become the Chief Minister of Tamil Nadu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे