साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अब डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) में नजर आने वाले हैं। रजनीकांत इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में एडवेंचर करते हुए दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man Vs Wild) शो की शूटिंग के लिए बेयर ग्रिल्स रजनीकांत के साथ कर्नाटक के बांदीपुर जंगल पहुंच गए हैं। यहां पर इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी इस शो की शूटिंग में शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रही है कि अक्षय कुमार 30 जनवरी को बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे। उन्होंने भी इस शो को खूब इंजॉय किया था और जंगल से जुड़ी ढेर सारी बातें शेयर की थीं। साथ ही बेयर ग्रिल्स ने भी पीएम मोदी को जंगल से जुड़ी अनोखी बातों से रूबरू कराया था।
पीएम मोदी के साथ 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) शो की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्ट में हुई थी। इस शो को भारत सहित दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था। अब देखना यह है कि रजनीकांत का यह शो कितना पॉपुलर होता है।