रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने विशागन वनंगमुडी के साथ लिए सात फेरे, सामने आईं शादी की फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 11, 2019 12:16 IST2019-02-11T12:00:52+5:302019-02-11T12:16:16+5:30
अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आज अभिनेता बिजनेस मैन विशागन वनंगमुडी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। दोनों की शादी चेन्नई में हो गयी है।

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने विशागन वनंगमुडी के साथ लिए सात फेरे, सामने आईं शादी की फोटो
अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आज अभिनेता बिजनेस मैन विशागन वनंगमुडी के शादी के बंधन में बंध गईं हैं। दोनों की शादी चेन्नई में हो गयी है। नवविवाहित दंपती ने मीडिया के सामने आकर पोज दिया है। शादी के लिए रजनीकांत और उनका पूरा परिवार चेन्नई के लीला पैलेस होटल पहुंचा था, जहां ये विवाह संपन्न हुआ है।
सौंदर्या और विशागन की शादी के लिए मेहमानों का आज सुबह से ही होटल पहुंचे थे। सौंदर्या की यह दूसरी शादी है, इससे पहले उसकी शादी बिजनेसमैन अश्विनी रामकुमार से हुई थीय इनकी शादी साल 2010 से 2017 तक चली फिर दोनों से आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
Tamil Nadu: Newly married couple Soundarya Rajinikanth and Vishagan Vanangamudi, the two tied knot at The Leela Palace hotel in Chennai today. pic.twitter.com/2Vo6N8KTiK
— ANI (@ANI) February 11, 2019
Tamil Nadu: Actor Rajinikanth and other guests at The Leela Palace hotel in Chennai where his daughter Soundarya Rajinikanth is tying the knot with actor Vishagan Vanangamudi today. pic.twitter.com/SwtLjRrouG
— ANI (@ANI) February 11, 2019
जमकर किया था रजनीकांत ने डांस
10 फरवरी को उनका संगीत और मेहंदी सेरेमनी हुई। जहां सौंदर्या के साथ साथ पूरा परिवार मस्ती के मूड में नजर आया। इसी दौरान का रजनीकांत का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बेटी के संगीत में इस दौरान पिता रजनीकांत ने जमकर डांस किया है।
इसी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजनीकातं अपनी फिल्म मुत्थू के के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।फैंस को पता है कि सौंदर्या की ये दूसरी शादी है। पहली शादी से उनका एक 4 साल का बेटा वेद है जो मां की मेहंदी सेरेमनी में भी शामिल हुआ। दोनों मां-बेटे की फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा एक फोटो में रजनीकांत बेटी सौंदर्या को गले लगाते दिख रहे हैं। जो बेहद प्यारी है।