भारत के बाद चीन में धमाका करने को तैयार '2.0', 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म

By भाषा | Updated: December 5, 2018 17:01 IST2018-12-05T17:01:16+5:302018-12-05T17:01:16+5:30

तमिल सुपर स्टार रजनीकांत की हालिया फिल्म 2.0 अगले साल मई में चीन में प्रदर्शित होगी ।

rajinikanth 2.0 all set to hit screens in china | भारत के बाद चीन में धमाका करने को तैयार '2.0', 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म

भारत के बाद चीन में धमाका करने को तैयार '2.0', 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म

 तमिल सुपर स्टार रजनीकांत की हालिया फिल्म 2.0 अगले साल मई में चीन में प्रदर्शित होगी । फिल्म के निर्माता लाइका प्रोडक्शंस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।फिल्म निर्माता ने एक बयान में बताया कि चीन में 2.0 के प्रदर्शन के लिए वे बीजिंग स्थित एक फिल्म निर्माण एवं वितरण कंपनी के संपर्क में हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘रजनीकांत की डब की गई उपशीर्षक वाली यह फिल्म चीन में दस हजार सिनेमाघरों के 56 हजार स्क्रीनों पर दिखायी जाएगी। इनमें से 47 हजार स्क्रीन थ्री डी होंगे।इसमें कहा गया है, ‘‘लागत के हिसाब से यह सबसे बड़ी फिल्म है। शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 में रजनीकांत के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में हैं ।

बयान में कहा गया है कि इस फिल्म में संगीत दो बार के आस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया है । फिल्म फिलहाल  भारत में शानदार कमाई कर रही है। ये फिल्म रूप में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। साथ ही सभी भाषाओं को मिलाकर भी फिल्म ने अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

क्या है फिल्म की कहानी

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में अक्षय कुमार को एक शक्तिशाली विलेन के रूप में दिखाया गया है। अक्षय कुमार का नाम फिल्म में डॉ. पक्क्षीराजन है जो अपनी शक्ति से सभी के फोन खींच लेते हैं। चील का अवतार लेकर पूरी दुनिया में आतंक करता है। इसके बाद एंट्री होती है चिट्टी को जो लोगों को इस आतंक से बचाता है। फिल्म के बीच में कॉमेडी भी है और रोमांस भी। 

Web Title: rajinikanth 2.0 all set to hit screens in china

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे