बर्थडे स्पेशल राजेश खन्ना: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसकी फोटो तकिए के नीचे रखकर सोती थीं लड़कियां, पढ़ें कुछ दिलचस्प किस्से

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 29, 2018 08:40 AM2018-12-29T08:40:38+5:302018-12-29T08:59:58+5:30

Rajesh khanna Birthday Special: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहले सुपरस्टार के नाम से फेमस राजेश खन्ना आज 76वीं बर्थ एनिवर्सरी है।

rajesh khanna birthday special lets know life fact of rajesh khanna | बर्थडे स्पेशल राजेश खन्ना: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसकी फोटो तकिए के नीचे रखकर सोती थीं लड़कियां, पढ़ें कुछ दिलचस्प किस्से

बर्थडे स्पेशल राजेश खन्ना: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसकी फोटो तकिए के नीचे रखकर सोती थीं लड़कियां, पढ़ें कुछ दिलचस्प किस्से

जिंदगी कैसी है पहेली हाए कभी ये हसाए कभी ये रुलाए....ये लाइन शायद हर फैन राजेश खन्ना के लिए आज भी गाता है।हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहले सुपरस्टार के नाम से फेमस राजेश खन्ना आज 76वीं बर्थ एनिवर्सरी है। राजेश खन्ना आज भले ही हमारे साथ न हो लेकिन उनकी यादें हमेशा दिलो दिमाग पर छाई रहती हैं। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना है। राजेश खन्ना बचपन से ही फिल्मों में काम करने का मन बना चुके थे। इसके चलते वह अभिनेता बनना चाहते थे, वहीं उनके पिता इस बात के सख्त खिलाफ थे। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी  कुछ रोचक बातें-

करियर की शुरुआत

राजेश खन्ना को फिल्में पाने के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एक दिन राजेश का साथ किस्मत ने दिया और उनकी पहली प्रदर्शित फिल्म का नाम ‘आखिरी खत’ है, जो 1966 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद 1969 में रिलीज हुई आराधना और दो रास्ते की सफलता के बाद राजेश खन्ना सीधे शिखर पर जा बैठे। उन्हें सुपरस्टार घोषित कर दिया गया और लोगों के बीच उन्हें अपार लोकप्रियता हासिल हुई। 

लड़कियों की जान थे राजेश

कहते हैं लड़कियों के बीच राजेश खन्ना सबसे ज्यादा फेमस थे। अपने रोमांटिक हीरो के लिए लड़कियों ने  खून से खत लिखे थे। कहा तो ये भी जाता है कि लड़कियों ने उनकी फोटो से शादी कर ली थी। यहां तक की कई लड़कियां उनका फोटो तकिये के नीचे रखकर सोती थी। स्टुडियो या किसी निर्माता के दफ्तर के बाहर राजेश खन्ना की सफेद रंग की कार रुकती थी तो लड़कियां उस कार को ही चूम लेती थी। लिपिस्टिक के निशान से सफेद रंग की कार गुलाबी हो जाया करती थी। 

बनें गोल्डन जुबली

आराधना के बाद राजेश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उनकी एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में पर्दे पर रिलीज हुईं और फैंस को दीवाना कर गईं। राजेश खन्ना की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने निर्माता-निर्देशक शक्ति सामंत की क्लासिक फिल्म ‘अराधना’ में काम किया।। बेहतरीन गीत, संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की ‘गोल्डन जुबली’ कामयाबी ने राजेश खन्ना को ‘स्टार’ के रूप में स्थापित कर दिया और वह बन गए गोल्डन जुबली ।

राजेश को मिला सम्मान

राजेश खन्ना को 2013 में भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। फिल्मों के अलावा उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और कांग्रेस पार्टी के नेता भी बने। राजेश खन्ना साल 2012 में कुछ समय से बीमार चल रहे थे और 18 जुलाई 2012 को उनका खुद के 'आशीर्वाद' बंगले में देहांत हो गया।

English summary :
Rajesh khanna Birthday special unknown facts: Famous veteran bollywood actor Rajesh Khanna's today the 76th Birth Anniversary in the history of the Hindi film industry, as the first superstar. Rajesh Khanna may not be with us today but his memories always remain focused on the mind.


Web Title: rajesh khanna birthday special lets know life fact of rajesh khanna

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे