राज ठाकरे की पार्टी ने अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगाए पोस्टर, लिखा- 'बड़ा दिल दिखाएं बिग बी'; जानें पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2021 10:29 IST2021-07-15T10:25:41+5:302021-07-15T10:29:14+5:30

दरअसल अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले के सामने  ज्ञानेश्वर रास्ते का चौड़ीकरण किया जाना है जिसके लिए उनके बंगले की एक दीवार को तोड़ने की जरूरत बताई जा रही है।

Raj Thackeray party mns put up posters Show big heart Big B outside Amitabh Bachchan house pratiksha | राज ठाकरे की पार्टी ने अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगाए पोस्टर, लिखा- 'बड़ा दिल दिखाएं बिग बी'; जानें पूरा मामला

राज ठाकरे की पार्टी ने अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगाए पोस्टर, लिखा- 'बड़ा दिल दिखाएं बिग बी'; जानें पूरा मामला

Highlightsबीएमसी अमिताभ बच्चन के घर के सामने ज्ञानेश्वर रास्ते का चौड़ीकरण कर 60 फीट करना चाहती हैरास्ते के चौड़ीकरण के लिए उनके बंगले की एक दीवार को तोड़ने की जरूरत बताई जा रही हैजाम की वजह से बीएमसी रास्ते को 45 फीट से 60 फीट चौड़ा करना चाहती है

राज ठाकरे की पार्टी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित 'प्रतीक्षा' के बाहर एक पोस्टर लगाया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन से बड़ा दिल दिखाने की अपील की गई है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले के सामने  ज्ञानेश्वर रास्ते का चौड़ीकरण किया जाना है जिसके लिए उनके बंगले की एक दीवार को तोड़ने की जरूरत बताई जा रही है। इसको लेकर 'बृहन्मुंबई नगर निगम' (बीएमसी) ने साल 2017 में एक नोटिस भी भेजा था जिसका अमिताभ बच्चन ने आजतक जवाब नहीं दिया है। इस मामले में बीएमसी से पहले राज ठाकरे की पार्टी ने हस्तक्षेप करते हुए उनसे बड़ा दिल दिखाने की अपील वाले पोस्टर चिपकाए हैं। पोस्टर में लिखा है 'Big b show Big heart' इस पोस्टर के मुताबिक 'बिग बी का बड़ा दिल' दिखाए।

क्यों किया जा रहा ज्ञानेश्वर रास्ते का चौड़ीकरण

बीएमसी अमिताभ बच्चन के घर के सामने ज्ञानेश्वर रास्ते का चौड़ीकरण कर 60 फीट करना चाहती है जो वर्तमान में 45 फीट ही है। नगर पार्षद की वकील ट्यूलिप ब्रायन मिनरांडा के मुताबिक रास्ते को इसलिए चौड़ा किया जा रहा है कि क्योंकि इस एरिया के आसपास कुछ स्कूल, इस्कॉन मंदिर और मुंबई स्मारक हैं और अमिताभ के बंगले के कारण परियोजना को अचानक रोक दिया गया था।

Web Title: Raj Thackeray party mns put up posters Show big heart Big B outside Amitabh Bachchan house pratiksha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे