राज कुंद्रा की कंपनी का डायरेक्टर भी गिरफ्तार, अभिनेत्री का दावा- पोर्न शूट करने के लिए करता था मजबूर
By अनिल शर्मा | Updated: August 13, 2021 08:51 IST2021-08-13T08:31:40+5:302021-08-13T08:51:23+5:30
एक अभिनेत्री ने भोमब्ले समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया था कि उसे कुंद्रा के ऐप के लिए पॉर्न शूट करने के लिए मजबूर किया गया था।

राज कुंद्रा की कंपनी का डायरेक्टर भी गिरफ्तार, अभिनेत्री का दावा- पोर्न शूट करने के लिए करता था मजबूर
मुंबईः मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने पॉर्न फिल्म केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की कंपनी में डायरेक्टर अभिजीत भोमब्ले को गिरफ्तार किया है। एक अभिनेत्री ने भोमब्ले समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया था कि उसे कुंद्रा के ऐप के लिए पॉर्न शूट करने के लिए मजबूर किया गया था।
गौरतलब है कि अश्लील कंटेंट बनाने और ऐप द्वारा प्रसारित करने के आरोप में राज कुंद्रा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। राज कुंद्रा की तरफ से जमानत की याचिका डाली गई है लेकिन कोर्ट बार-बार उनकी याचिका खारिज कर दे रही है। मामले में अब अगली सुनवाई 20 अगस्त को करेगी।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर कई पीड़िताओं ने आरोप लगाए हैं। गहना वशिष्ठ से लेकर शर्लिन चोपड़ा तक ने राज के खिलाफ बयान दिए हैं। हाल ही में एक और पीड़िता ने राज कुंद्रा के ऐप को लेकर बयान दिया है। पीड़िता ने कहा कि उसे बताया गया था कि अंतरंग सीन शूट किया जाएगा और उसके प्राइवेट पार्ट नहीं दिखाए जाएंगे। लेकिन उसके एक दोस्त ने बताया कि उसका वीडियो हॉटशॉट ऐप पर है और उसके प्राइवेट पार्ट भी दिखाए गए हैं।
Pornography matter: Abhijit Bhomble, director in businessman Raj Kundra's company arrested by Mumbai Crime Branch Property Cell. An actress had filed case against 4 people from Kundra's company. Besides Bhomble, Gehana Vashisth, Ajay Srimant & Prince Kashyap are accused in this.
— ANI (@ANI) August 12, 2021
मालवणी थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंटिमेट सीन शूट करने को कहकर आरोपियों ने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए। पीड़िता ने बयान में कहा कि उसे बताया गया कि वह सिर्फ इंटिमेट सीन की शूटिंग कर रही है। उसके प्राइवेट पार्ट नहीं दिखाए जाएंगे। वह मान गई, एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।