राज कुंद्रा की कंपनी का डायरेक्टर भी गिरफ्तार, अभिनेत्री का दावा- पोर्न शूट करने के लिए करता था मजबूर

By अनिल शर्मा | Updated: August 13, 2021 08:51 IST2021-08-13T08:31:40+5:302021-08-13T08:51:23+5:30

एक अभिनेत्री ने भोमब्ले समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया था कि उसे कुंद्रा के ऐप के लिए पॉर्न शूट करने के लिए मजबूर किया गया था।

Raj Kundra's company director Abhijeet Bhomble arrest actress claimsused to force her to shoot adult | राज कुंद्रा की कंपनी का डायरेक्टर भी गिरफ्तार, अभिनेत्री का दावा- पोर्न शूट करने के लिए करता था मजबूर

राज कुंद्रा की कंपनी का डायरेक्टर भी गिरफ्तार, अभिनेत्री का दावा- पोर्न शूट करने के लिए करता था मजबूर

Highlightsराज कुंद्रा14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैंराज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ऐप द्वारा प्रसारित करने का आरोप हैमामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है

मुंबईः मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने पॉर्न फिल्म केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की कंपनी में डायरेक्टर अभिजीत भोमब्ले को गिरफ्तार किया है। एक अभिनेत्री ने भोमब्ले समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया था कि उसे कुंद्रा के ऐप के लिए पॉर्न शूट करने के लिए मजबूर किया गया था।

गौरतलब है कि अश्लील कंटेंट बनाने और ऐप द्वारा प्रसारित करने के आरोप में राज कुंद्रा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। राज कुंद्रा की तरफ से जमानत की याचिका डाली गई है लेकिन कोर्ट बार-बार उनकी याचिका खारिज कर दे रही है। मामले में अब अगली सुनवाई  20 अगस्त को करेगी। 

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर कई पीड़िताओं ने आरोप लगाए हैं। गहना वशिष्ठ से लेकर शर्लिन चोपड़ा तक ने राज के खिलाफ बयान दिए हैं। हाल ही में एक और पीड़िता ने राज कुंद्रा के ऐप को लेकर बयान दिया है।  पीड़िता ने कहा कि उसे बताया गया था कि अंतरंग सीन शूट किया जाएगा और उसके प्राइवेट पार्ट नहीं दिखाए जाएंगे। लेकिन उसके एक दोस्त ने बताया कि उसका वीडियो हॉटशॉट ऐप पर है और उसके प्राइवेट पार्ट भी दिखाए गए हैं।

मालवणी थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंटिमेट सीन शूट करने को कहकर आरोपियों ने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए। पीड़िता ने बयान में कहा कि उसे बताया गया कि वह सिर्फ इंटिमेट सीन की शूटिंग कर रही है। उसके प्राइवेट पार्ट नहीं दिखाए जाएंगे। वह मान गई, एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

 

Web Title: Raj Kundra's company director Abhijeet Bhomble arrest actress claimsused to force her to shoot adult

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे