जो लोग मेरे पास काम लेकर आते थे वे पागल थे, फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने पर बोले राहुल रॉय- ऐसे काम भी किए जो नहीं करने चाहिए थे

By अनिल शर्मा | Updated: October 20, 2021 10:15 IST2021-10-20T10:11:24+5:302021-10-20T10:15:58+5:30

फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने पर राहुल रॉय ने कहा कि जो लोग मेरे पास काम लेकर आते थे वे पागल थे। उन्होंने कहा, "लोग कहते थे कि अगर आप काम नहीं करेंगे तो हम किसी और के पास चले जाएंगे।'

rahul roy people who used to come to me with work were mad | जो लोग मेरे पास काम लेकर आते थे वे पागल थे, फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने पर बोले राहुल रॉय- ऐसे काम भी किए जो नहीं करने चाहिए थे

जो लोग मेरे पास काम लेकर आते थे वे पागल थे, फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने पर बोले राहुल रॉय- ऐसे काम भी किए जो नहीं करने चाहिए थे

Highlightsमेरे करियर में एक ऐसा दौर था जब मैं कुछ भी और सब कुछ कर रहा थाः राहुल रॉयराहुल रॉय ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट थे जो मुझे नहीं करने चाहिए थे

मुंबईः 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से रातों-रात स्टार बने राहलु रॉय का करियर उतनी ही तेजी से गिरा जितनी तेजी से वे एक स्टार का खिताब पाए। आशिकी की लोकप्रियता के बाद दोबारा वह जादू बरकरार रखने में नाकाम रहे। और फिर फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए। अब अभिनेता ने शोबिज से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में खुलासा किया है।

फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने पर राहुल रॉय ने कहा कि जो लोग मेरे पास काम लेकर आते थे वे पागल थे। उन्होंने कहा, "लोग कहते थे कि अगर आप काम नहीं करेंगे तो हम किसी और के पास चले जाएंगे।' गौरतलब है कि राहुल को पिछले साल कारगिल में वेब शो की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था।

राहुल रॉय ने बताया, मेरे करियर में एक ऐसा दौर था जब मैं कुछ भी और सब कुछ कर रहा था। जल्द ही, मुझे एहसास हुआ कि काम को छोड़ देना बेहतर है। और उन्हें (निर्माताओं को) जाने देना है जिसके साथ उनको काम करना है। मैं वही करूंगा जो मैं करना चाहता हूं। 

बता दें कि  शुरुआती सफलता के बाद राहुल रॉय, रॉय जूनून (1992), दिलवाले कभी ना हरे (1992) और गुमरा (1993) में नजर आए। उन्होंने 2007 में रियलिटी शो, बिग बॉस का पहला सीजन भी जीता। अपने करियर को लेकर उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि जिस तरह से मैंने अपना काम किया, सब अनियमित था। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट थे जो मुझे नहीं करने चाहिए थे।

साल 2000 के दशक की शुरुआत में राहुल फिल्मों से दूर हो गए और अपनी पत्नी राजलक्ष्मी खानविलकर के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए। राहुल ने कहा कि मैं सभी काम नहीं करना चाहता था, लेकिन इसने कुछ सबक भी दिया। अपने फिल्म सफर को लेकर अभिनेता ने आगे कहा, मेरी यात्रा का हर पहलू अच्छा रहा है। मुझे कभी किसी के सामने काम के लिए भीख नहीं माँगनी पड़ी और यह बात आज भी सच है।

Web Title: rahul roy people who used to come to me with work were mad

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे