फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में अपने परफॉरमेंस से लोगों को हैरान करना चाहती हैं राधिका मदान

By भाषा | Updated: February 29, 2020 18:16 IST2020-02-29T18:16:34+5:302020-02-29T18:16:34+5:30

'अंग्रेजी मीडियम' आगामी 13 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाडि़या, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी जैसे कलाकार हैं. यह 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Radhika Madan want to surprise people with her role to Angrezi Medium | फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में अपने परफॉरमेंस से लोगों को हैरान करना चाहती हैं राधिका मदान

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsफिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के अलावा करीना कपूर, रणवीर शौरी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे“अंग्रेजी मीडियम” इरफान की 2017 की फिल्म “हिंदी मीडियम” का सीक्वल है।

राधिका मदान इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ के साथ दर्शकों के सामने आ रही हैं। मदान का कहना है कि उनका उद्देश्य अपनी हर फिल्म के साथ कुछ नया पेश करने का है। राधिका इससे पहला विशाल भारद्वाज की फिल्म “पटाखा” और वासन बाला की फिल्म “मर्द को दर्द नहीं होता” में नजर आयी थीं जिसमें उनके काम को बहुत सराहना मिली थी।

“अंग्रेजी मीडियम” इरफान की 2017 की फिल्म “हिंदी मीडियम” का सीक्वल है। राधिका ने पीटीआई भाषा को बताया, “मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं। ‘पटाखा’ , ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से अलग थी और वैसे ही ‘अंग्रेजी मीडियम’ अलग है। मैं खुद को एक तरह के किरदारों में नहीं बांधना चाहती।मैं अपने काम से लोगों को हैरान करना चाहती हूं।”

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के अलावा करीना कपूर, रणवीर शौरी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। राधिका ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वे इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ पर्दे पर नजर आएंगी तो वे बहुत खुश हुई।

'अंग्रेजी मीडियम' आगामी 13 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाडि़या, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी जैसे कलाकार हैं. यह 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Web Title: Radhika Madan want to surprise people with her role to Angrezi Medium

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे