Race 3 Trailer Review: रेस 3 के ट्रेलर में हैं ये 6 बड़ी गलतियां, सलमान खान ने किया था लॉन्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 16, 2018 11:58 IST2018-05-16T11:12:03+5:302018-05-16T11:58:27+5:30

रेस 3 ट्रेलर: 15 मई को दिन में सलमान खान के बहुप्रतीक्षित फिल्म रेस 3 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. यह फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर देश भर में रिलीज़ की जायेगी।

Race 3 Trailer Review: Biggest Mistakes in Race 3 Official Trailer in Hindi | Race 3 Trailer Review: रेस 3 के ट्रेलर में हैं ये 6 बड़ी गलतियां, सलमान खान ने किया था लॉन्च

Race 3 Trailer Review: Biggest Mistakes in Race 3 Official Trailer in Hindi

सलमान खान की बेहद प्रतीक्षित फिल्म रेस 3 का ट्रेलर कल रिलीज़ हो गया है और इसको फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है. ट्रेलर रिलीज़ होने के अभी कुछ घंटे ही हुए हैं लेकिन इस ट्रेलर को यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. फिल्म के प्रति ऐसा क्रेज़ देखकर इस फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना तय मन जा रहा है.

इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स ने टिप्स के साथ मिलकर किया है और इस फिल्म का निर्देशन फेमस कोरियोग्राफ़र और डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा ने किया है. फिल्म 3डी में रिलीज़ की जायेगी और सलमान खान के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज़, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला नज़र आएंगे।

यू तो फिल्म के ट्रेलर को बेहद प्रशंसा मिल तरही है लेकिन इन गलतियों पर किसी की भी नज़र नहीं गयी. हैरतअंगेज और रोमांचक एक्शन के नाम पर रेस 3 के ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन नज़र आते हैं जो प्रैक्टिकली मुमकिन ही नहीं हैं. आइए कुछ ऐसी ही गलतियों पर नज़र डालते हैं -

1.  सलमान खान बाइक को तेज़ी से घुमा रहे हैं और लोगो पर गोलियों से बौछार कर रहे हैं: भाई बाइक छोड़ कर गोलियां मार लेते इसमें उनको कैसी किक मिल रही थी और लॉजिकली ऐसे बाइक को घूमने पर सिर्फ एक्सीडेंट होने के चांस ज्यादा रहते हैं.

 

2. एक सीन में अनिल कपूर बाइक से आ रहे आदमी को गोली मारते हैं और वो पूरा जल जाता है: क्या वो पेट्रोल से भीगा हुआ आ रहा था? जो भी था सीन जबरदस्त था. 

 

3.  साकिब सलीम एक सीन में अपने दोनों तरफ आ रही कारों के ड्राईवर को गोली मारते हैं और दोनों कार हवा में उड़ जाती हैं: कमाल है भाई दो गोलियों से कार उड़ जा रही हैं.

 

4. बॉबी देओल की एंट्री तो मतलब इतनी माइंड ब्लोइंग थी कि मेरा दिमाग ही उड़ गया: आप पीछे सीढ़ियों की ऊंचाई देखिये और बॉबी देओल का हवा में बाइक उड़ाना देखिये। हम मतलब फालतू में एयरक्राफ्ट में पैसे बर्बाद कर रहे हैं. उड़ने वाली बाइक सस्ती भी पड़ेगी और ट्रैफ़िक जाम से छुटकारा भी मिलेगा।

 

5. एक सीन में जैकलीन और डेज़ी शाह एक दुसरे के पास लड़ाई के लिए आती हैं और हाथों में हाथ लेते ही हवा में उड़ने लगती है: ऐसा कैसे हुआ भाई अब तक दिमाग चकरा रहा है.

 

6. एक चेसिंग सीन हैं जिसमें सलमान खान एक टूटे हुए पेड़ के नीचे से पीछे की तरफ मुड़ते हुए गुजरते हैं और फिर आगे की तरफ ऐसे मुड़ जाते हैं जैसे उनकी बाइक को किसी ने बड़े प्यार से उठाकर आगे की तरफ रख दिया है.

कुल मिलाकर इस ट्रेलर में हर कोई या तो हवा में उड़ता दिखा या दूसरों को हवा में उड़ाता। अब बस इंतज़ार है मूवी का देखते हैं उसमें क्या - क्या उड़ता है. लेकिन दर्शको का दिमाग तो पक्का उड़ेगा यह तय है। 

English summary :
Race 3 Trailer Review: Biggest Mistakes in Race 3 Official Trailer Starring Anil Kapoor, Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Bobby Deol, Daisy Shah, Saqib Saleem & Freddy Daruwalla. The Movie will release on Eid 15th June 2018.


Web Title: Race 3 Trailer Review: Biggest Mistakes in Race 3 Official Trailer in Hindi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे