Race-3 Selfish Song: सलमान खान ने किया 'सेल्फिश' डेब्यू, इंटरनेट पर मचा धमाल!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 25, 2018 12:46 IST2018-05-25T12:46:38+5:302018-05-25T12:46:38+5:30
सलमान खान ने सेल्फिश सॉन्ग से बतौर गीतकार डेब्यू किया है। स्क्रीन पर सलमान खान, जैक्लीन, बॉबी देओल और डेजी शाह ने रोमांटिक शूट किया है।

Race-3 Selfish Song: सलमान खान ने किया 'सेल्फिश' डेब्यू, इंटरनेट पर मचा धमाल!
'आओ जी, मेरा हाथ थामो जी, मेरे संग-संग चलो और वहां बैठो ना
और थोड़ा वहां तसल्ली से अपने ख्यालात को शेयर करो ना
एकबार बेबी सेल्फिश होके अपने लिए जियो ना!'
भाई के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। एक्टिंग और सिंगिग में के जरिए वो करोड़ों का दिल जीत चुके हैं लेकिन रेस-3 के सेल्फिश गाने से उन्होंने बतौर गीतकार डेब्यू किया है। फिल्म 'हीरो' के लिए उन्होंने मैं हूँ हीरो तेरा गाया था और फ़िल्म किक के लिए उन्होंने हैंगओवर गाया था। सलमान खान की लिरिक्ट को परफेक्ट टच दिया है आतिफ असलम और यूलिया वंतूर की आवाज ने। इसका संगीत दिया है विशाल मेहरा ने।
सेल्फिश गाने के बोल हिंगलिश में हैं। सुनकर लगता तो नहीं है कि इसपर ज़्यादा मेहनत की गई होगी लेकिन भाई हैं तो कुछ कहना मुश्किल हैं। अगर बात करें गाने के शूटिंग की तो सलमान खान के साथ जैक्लीन, बॉबी देओल और डेजी शाह ने रोमांटिक एक्टिंग की है।
अगर आप पुराने गाने याद करें तो बर्फ से ढंकी पहाड़ियों पर हीरो पूरे कपड़े पहन कर गाने गाता था और हीरोइन उस कड़कड़ाती ठंड में भी अपने जिस्म की नुमाइश करती थी। लेकिन Race 3 के सेल्फिश गाने में इसका बिल्कुल उलट हुआ है। सलमान एक स्लीवलेस बनियान पहने बर्फ के बीच हैं और जैकलीन फर्नांडिस टी शर्ट और जीन्स में हैं।
जैकलीन फर्नांडिस इसी गाने में बॉबी देओल के साथ भी हैं। अब ये तो 15 जून को ही पता चलेगा कि असल में कौन किसके साथ है। फिलहाल के लिए अगर भाई के फैन हैं तो गाने का आनंद लीजिये वरना झेलिए।
सेल्फिश सॉन्ग की पूरी लिरिक्सः-
आओ जी, मेरा हाथ थामो जी, मेरे संग-संग चलो और वहां बैठो ना
और थोड़ा वहां तसल्ली से अपने ख्यालात को शेयर करो ना
एकबार बेबी सेल्फिश होके अपने लिए जियो ना!
चेहरे पे आपके मुस्कान है, रातों में क्यों है नमी
खुश तो बहुत है फिर भी ना जाने क्यों, थोड़ी ही सी है कमी
आओ ना जो भी बाकी कमी है उसको मिटा दें
इसबार भी ऐतबार कर लो हमेशा-हमेशा के लिए
एकबार बेबी सेल्फिश होके अपने लिए जियो ना!
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!