बॉक्स ऑफिस पर जारी है सलमान खान का जादू, रेस 3 ने तीन दिन में ही मचाया धमाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 18, 2018 11:03 IST2018-06-18T10:53:46+5:302018-06-18T11:03:45+5:30

ईद के मौके पर रिलीज इस फिल्म का दर्शकों के बीच जबदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

Race 3 box office collection day 3, Salman Khan | बॉक्स ऑफिस पर जारी है सलमान खान का जादू, रेस 3 ने तीन दिन में ही मचाया धमाल

बॉक्स ऑफिस पर जारी है सलमान खान का जादू, रेस 3 ने तीन दिन में ही मचाया धमाल

मुंबई, 18 जून: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' 15 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं। फैन्स और क्रिटिक्स ने इसे अच्छा रिव्यू नहीं दिया है लेकिन इसके बावजूद रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। दुनियाभर में फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग चल रही है। ईद के मौके पर रिलीज इस फिल्म का दर्शकों के बीच जबदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

फिल्म ने अपने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की, इसी के साथ ही रेस 3 साल 2018 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।


दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने अपने कमाई में इजाफा करते हुए 38. 16 करोड़ कमाए। तीसरे दिन (रविवार) को फिल्म ने 39. 16 करोड़ की कमाई की। फ़िलहाल फिल्म ने अब तक कुल 106. 47 करोड़ की कमाई कर ली है।  

बता दें कि फिल्म 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम हैं। सलमान खान फिल्म्स और रमेश तोरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म  4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

Web Title: Race 3 box office collection day 3, Salman Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे