मुंबई, 18 मई: रिलीज होने के 7 दिनों के अंदर ही राजी ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में राजी एक सप्ताह में 5वी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है. आलिया भट्ट - विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म ने महज़ 7 दिनों में Rs 56.59 करोड़ कमा लिए हैं. बॉलीवुड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जानकारी दी. फिल्म में आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की का रोल किया है जो देश के लिए एक पाकिस्तानी से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है।
आलिया भट्ट ने फिल्म में भारतीय जासूस का रोल किया है। फिल्म के अंत में वो प्यार और देशभक्ति में देश को चुनती है। आलिया अपने पति को मार देती है। फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया। गीत मेघना के पिता गुलजार ने लिखे हैं। संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है। फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के अलावा रजित कपूर, शिशिर शर्मा, जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं।
राजी ने केवल आम दर्शकों ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी प्रभावित किया है। फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में राजी में आलिया के अभिनय की तारीफ की है। मीडिया में आजकल खबरें आ रही हैं कि रणबीर कपूर और आलिया के भी आजकल कुल चल रहा है।