'जैसे भूत बंगले में हूं मैं', आर माधवन ने विमान में किया अकेले सफर, खाली प्लेन व एयरपोर्ट का शेयर किया वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: August 12, 2021 09:28 IST2021-08-12T09:22:47+5:302021-08-12T09:28:43+5:30

विमान के अंदर की झलक दिखाते हुए आर माधवन खुद हैरान होते हैं। विमान में सफर करने वाले वह अकेले शख्स  थे। पहले वीडियो में उन्होंने फैंस को पूरी विमान का यात्रा कराया, जहां इकोनॉमी से लेकर बिजनेस क्लास तक की हर एक सीट खाली दिखी।

R Madhavan shares clips of empty airport and aircraft during journey he was only in Watch | 'जैसे भूत बंगले में हूं मैं', आर माधवन ने विमान में किया अकेले सफर, खाली प्लेन व एयरपोर्ट का शेयर किया वीडियो

'जैसे भूत बंगले में हूं मैं', आर माधवन ने विमान में किया अकेले सफर, खाली प्लेन व एयरपोर्ट का शेयर किया वीडियो

Highlightsआर माधवन एक शूट के लिए दुबई की अपनी यात्रा पर थे, ये वीडियो उसी दौरान की हैमाधवन ने अपनी यह यात्रा 26 जुलाई को की थीअभिनेता के लिए यह यात्रा कभी ना भूलने वाला रहा

मौजूदा दौर में चल रही महामारी ने कई लोगों के लिए यात्रा प्रतिबंधित कर दी है। लोग यात्रा करने से कतराने लगे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण अभिनेता आर माधवन का हाल में किया गया हवाई यात्रा है। आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं जो किसी डरावने से कम नहीं हैं। वीडियो में विमान के अंदर की खाली सीटें आपको असहज कर सकती हैं।

आर माधवन एक शूट के लिए दुबई की अपनी यात्रा पर थे, ये वीडियो उसी दौरान की है। अभिनेता ने यह यात्रा 26 जुलाई को की थी। वीडियो पोस्ट करते हुए आर माधवन ने लिखा है, 26 जुलाई 2021। मनोरंजक लेकिन दुखद। प्रार्थना है कि यह जल्द से जल्द खत्म हो ताकि अपनों का साथ मिल सके। माधवन ने चार वीडियो शेयर किए हैं जिसमें विमान के अंदर और एयरपोर्ट की तस्वीर दिखाई है।

विमान के अंदर की झलक दिखाते हुए आर माधवन खुद हैरान होते हैं। विमान में सफर करने वाले वह अकेले शख्स  थे। पहले वीडियो में उन्होंने फैंस को पूरी विमान का यात्रा कराया, जहां इकोनॉमी से लेकर बिजनेस क्लास तक की हर एक सीट खाली दिखी। यही नहीं एयरपोर्ट पर भी वह अकेले यात्री थे। वहीं बिजनेस क्लास का आखिर में वीजियो साझा किया है जिसको देख वह फिर हैरान होते हैं।

माधवन वीडियो बनाते हुए कहते हैं- जरा बिजनेस क्लास लाउन्ज का साइलेंस देखिए, कोई नहीं और न ही कोई आवाज है, ऐसा लग रहा है जैसे भूत बंगले में हूं मैं। आर माधवन लिखा 'यह मेरी जिंदगी का सबसे अद्वितीय लम्हा होने जा रहा है। एक ही वक्त पर यह मनोरंजक, मजाकिया और दुखी करने वाला लम्हा है। 22 घंटे पहले साझा किए गए इस पोस्ट को 123,641 से अधिक लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं। बता दें आर माधवन अमेरीकी पंडित की शूटिंग के लिए दुबई गए थे।

Web Title: R Madhavan shares clips of empty airport and aircraft during journey he was only in Watch

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे