Pyaar Tenu Karda Gabru: वायरल हुआ आयुष्मान खुराना का 'गबरू' डांस, हनी सिंह की जबरदस्त वापसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 15:23 IST2020-01-29T15:23:36+5:302020-01-29T15:23:36+5:30

Pyaar Tenu Karda Gabru: यह सॉन्ग हनी सिंह के एक पंजाबी हिट गाने का रिक्रियेटेड वर्जन है।

Pyaar Tenu Karda Gabru Shubh Mangal Zyada Saavdhan Ayushmann K Jeetu Yo Yo Honey Singh Tanishk B | Pyaar Tenu Karda Gabru: वायरल हुआ आयुष्मान खुराना का 'गबरू' डांस, हनी सिंह की जबरदस्त वापसी

आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आने वाले हैं।

Highlightsशुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक लाइट हार्टेड कॉमेडी  फिल्म है। यह फिल्म समान सेक्स के कपल के बीच सम्बंध के विषय पर आधारित है।

21 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का गबरू सॉन्ग धमाल मचा रहा है। आयुष्मान खुराना पर फिल्माए गए पेप्पी नम्बर गबरु सॉन्ग को अब तक  रिलीज होने के दो दिन में ही यू ट्यूब पर दस मिलियन बार देखा जा चुका है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म के गाने को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

35 वर्षीय स्टार आयुष्मान खुराना  ने गबरू सॉन्ग पर मिले 10 मिलियन व्यूज की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर स्टोरी शेयर करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने स्टोरी में इस सॉन्ग के बारे में दर्शकों से पूछते हुए लिखा है कि सॉन्ग पर 10 मिलियन व्यूज यह बताते हैं कि आपने इसे काफी पसंद किया है। क्या आप उनमें से एक हैं? 

साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि यह सॉन्ग हनी सिंह के एक पंजाबी हिट गाने का रिक्रियेटेड वर्जन है। यह सॉन्ग लीड एक्टर आयुषमान खुराना द्वारा एक डायलॉग से शुरु होता है  जिसमें वो शादी में बैंड बजाने वालों से सीटी बजाकर बोलते हैं कि मेरे लिए एक कूल एंट्री प्लान करो। वह जितेंद्र कुमार के साथ डांस फ्लोर पर डांस स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कॉमेडी ड्रामा में उनके प्यार में इंट्रेस्ट लेते नजर आ रहे हैं।

इस पेप्पी डांस नंबर से पता चलता है आयुष्मान और जितेंद्र के बीच किया गया चौंकाने वाला किस अपरंपरागत कॉमेडी को दर्शाता है। रोमी द्वारा गाया गया, पेप्पी गीत के संगीत को तनिष्क बागची द्वारा फिर से बनाया गया है। डांस नंबर को एक शादी के पंडाल के सेट में शूट किया गया है। निश्चित तौर पर यह सॉन्ग पार्टी सॉन्ग्स की लिस्ट में टॉप पर होगी। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक लाइट हार्टेड कॉमेडी  फिल्म है। यह फिल्म समान सेक्स के कपल के बीच सम्बंध के विषय पर आधारित है। जिसे सुप्रिम कोर्ट के फैसले के बाद भी अब तक समाज में स्वीकारा नहीं गया है।

आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार फिल्माई गई यह फिल्म 2017 में आई शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है। एक शक्तिशाली संदेश के साथ बनी यह रोमांटिक कॉमेडी फ्लिक 21 फरवरी को थिएटरों में हिट करने के लिए तैयार है। 

Web Title: Pyaar Tenu Karda Gabru Shubh Mangal Zyada Saavdhan Ayushmann K Jeetu Yo Yo Honey Singh Tanishk B

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे