ऑनलाइन फिल्में रिलीज होने पर पीवीआर ने जताई निराशा, कही ये बड़ी बात

By भाषा | Updated: May 15, 2020 16:24 IST2020-05-15T16:24:41+5:302020-05-15T16:24:41+5:30

फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के निर्माताओं ने इसे 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है, जिस पर आईनॉक्स ने गुरुवार को एक बयान जारी कर अपनी ‘‘नाराजगी और निराशा’’ व्यक्त की।

PVR Disappointed With Films Releasing On Streaming Platforms | ऑनलाइन फिल्में रिलीज होने पर पीवीआर ने जताई निराशा, कही ये बड़ी बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsपीवीआर ने उद्योग में अपने साथी आईनॉक्स के साथ मिलकर फिल्मों को सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज करने पर चिंता जताई है।विद्या बालन अभिनीत ‘शकुंतला देवी’ के निर्माताओं ने शुक्रवार को अपनी फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की घोषणा की। 

देश की सबसे बड़ी थियेटर श्रृंखला पीवीआर पिक्चर्स ने शुक्रवार को कहा कि निर्माताओं के अपनी फिल्मों को सीधे स्ट्रीमिंग सेवाओं पर रिलीज करने और परंपरागत थियेटर को नजरअंदाज करने से वह निराश है। मल्टीप्लेक्स ने जोर देकर कहा कि फिल्मों का आनंद लेने के लिए थियेटर आज भी सबसे अच्छा माध्यम है। पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम मानते हैं कि थियेटर रिलीज हमारे फिल्म निर्माताओं की मेहनत और रचनात्मक प्रतिभा का अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसा दशकों से न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में होता रहा है।’’ 

पीवीआर ने उद्योग में अपने साथी आईनॉक्स के साथ मिलकर फिल्मों को सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज करने पर चिंता जताई है। फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के निर्माताओं ने इसे 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है, जिस पर आईनॉक्स ने गुरुवार को एक बयान जारी कर अपनी ‘‘नाराजगी और निराशा’’ व्यक्त की। एक अन्य फिल्म विद्या बालन अभिनीत ‘शकुंतला देवी’ के निर्माताओं ने शुक्रवार को अपनी फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की घोषणा की। 

ज्ञानचंदानी ने कहा कि कोविड​​-19 संकट ने सिनेमाघरों को दुर्भाग्यपूर्ण रूप से बंद कर दिया है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, तो लोग निश्चित रूप से फिल्में देखने सिनेमाघरों में जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि एक बार जब हम इस संकट के अंत की ओर पहुंचेंगे, तो पिछले कई हफ्तों से घरों में कैद फिल्मप्रेमी आएंगे। एक बार जब हम (थियेटर) फिर खोलेंगे, लगातार अच्छी मांग देखने को मिलेगी।’’ 

उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज करने वालों ने निर्माताओं से कहा है कि वे फिल्मों की रिलीज तब तक रोककर रखें, जब तक कि सिनेमा हॉल फिर नहीं खुल जाते। उन्होंने कहा, ‘‘यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम कुछ निर्माताओं के सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जाने के निर्णय से निराश हैं।’’ ज्ञानचंदानी ने कहा कि सिनेमा हॉल को पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा मिली है। 

Web Title: PVR Disappointed With Films Releasing On Streaming Platforms

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे