जान से मारने की धमकियों के चलते पंजाबी सिंगर जानी के परिवार ने छोड़ा देश, सीएम भगवंत मान से गायक ने सुरक्षा की लगाई गुहार

By अनिल शर्मा | Updated: August 3, 2022 12:21 IST2022-08-03T11:49:26+5:302022-08-03T12:21:48+5:30

पंजाबी सिंगर जानी जोहान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख सुरक्षा की मांग की है। सिंगर ने कहा कि धमकियों की वजह से परिवार विदेश जा चुका है।

Punjabi singer Jaani received death threats after Moose wala death pleaded for protection from CM Bhagwant Mann | जान से मारने की धमकियों के चलते पंजाबी सिंगर जानी के परिवार ने छोड़ा देश, सीएम भगवंत मान से गायक ने सुरक्षा की लगाई गुहार

जान से मारने की धमकियों के चलते पंजाबी सिंगर जानी के परिवार ने छोड़ा देश, सीएम भगवंत मान से गायक ने सुरक्षा की लगाई गुहार

Highlightsगायक व गीतकार जानी जोहान 'बिजली' और 'तितली' गानों के लिए जाने जाते हैंजानी ने सीएम भगवंत मान समेत एडीजीपी और एसएसपी मोहाली से अपनी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है

चंडीगढ़ः सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पंजाब के मशहूर गायक व गीतकार जानी जोहान को जान से मारने की धमकी मिली है। जानी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्र में गायक ने दावा किया है कि उसे गैंगेस्टरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस बाबत उन्होंने एडीजीपी और एसएसपी मोहाली से अपनी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में सिंगर जानी ने सिद्धू मूसेवाला का जिक्र किया है। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला को भी उनकी हत्या से पहले जान से मारने की धमकियां मिलती थीं। वहीं मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह को भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है। 

भगवंत मान से पत्र के जरिए सुरक्षा की गुहार लगाने वाले जानी ने कहा है कि उनका परिवार देश छोड़कर जा चुका है। गायक ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और इस वजह से वे पंजाब छोड़ रहे हैं। पत्र में इस बात का जानी ने जिक्र किया है कि उन्हें काम की वजह से कई बार शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में बाहर जाना बहुत मुश्किल होता है।

जानी जोहान के मैनेजर दिलराज सिंह नंदा को भी धमकियां मिली हैं। गायक ने कहा कि मैं और मेरा मैनेजर इन धमकियों के कारण काफी ज्यादा मानसिक दबाव और तनाव से गुजर रहे हैं। जानी ने कहा, हमें गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों से फोन पर धमकियां मिल रही हैं। 

 

Web Title: Punjabi singer Jaani received death threats after Moose wala death pleaded for protection from CM Bhagwant Mann

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे