मुश्किल में फंसे हनी सिंह, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2019 15:05 IST2019-07-03T15:05:15+5:302019-07-03T15:05:15+5:30

दु्नियाभर में मशूर रैपर/ गायक हनी सिंह 2018 में गाने 'मखना' से कम बैक किया था।

punjab women commission demands ban on singer yo yo honey singh song | मुश्किल में फंसे हनी सिंह, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

मुश्किल में फंसे हनी सिंह, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Highlightsनोटिस भेजकर कहा है कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।रैपर हनी सिंह के गाने 'मखना' की बात करें तो हनी और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी थी

दु्नियाभर में मशूर रैपर/ गायक हनी सिंह  2018 में  गाने 'मखना' से कम बैक किया था।   पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने गाने मे वल्गर शब्द इस्तेमाल करने कारण हनी सिंह को नोटिस भेजा है।

नोटिस भेजकर कहा है कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ में गाने को  बैन करनी की मांग की है। कहा है की उम्मीद है कि राज्य सरकार उनके खिलाफ एक्शन लेगी।  

रैपर हनी सिंह के गाने 'मखना' की बात करें तो  हनी और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी थी और टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर गाने को  रिलीज किया गया था। फैंस ने इस गाने को बेहत पंसद किया है ।

 वही गाने के  लिरिक्स  की बात करें तो ये महिलाओं को लेकर लिखा गया है। गाने में  महिलाओं की त्वचा के रंग और कपडों पर बॉडी शेप का प्रयोग किया गया है ।

बता दें कि पहले भी  गायक हनी सिंह अपने गाने को लेकर विवादो मे फंसे थे ।हनी सिंह  के कई गाने ने फैंस का दिल जीता है । यहां तक की उनके गानों को विदेशों मे भी पसंद किया जाता हैं।

हनी सिंह का गाना   दिल चोरी, फिल्म   'सोनू के टीटू की स्वीटी' से था। साथ ही चार बोतल वोडका गाना  लोकप्रिय  रह चुका है साथ में कई और सुपर हिट गाने उन्होंने गाया हैं।

Web Title: punjab women commission demands ban on singer yo yo honey singh song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे